पटनाः रमजान के पावन महीने पर सभी मुस्लिम अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. इस मौके पर रोजा रखने के लिए एक तरफ बडे़-बुजुर्गों के साथ बच्चे भी उत्साहित हैं. माहे रमजान में नगरों मोहल्लों और बाजार में अलग ही रौनक बिखर जाती है.
लोग इबादत में मशगूल हैं. बड़े तो बड़े बच्चे भी इस गर्मी के मौसम में भी रोजे के मामले में पीछे नहीं दिख रहे हैं. हर तरफ अल्लाह की इबादत के लिए धार्मिक किताबें, टोपियां और अन्य सामग्रियां खरीदी जा रही है. ऐसे में बच्चे भी पूरे महीने अल्लाह की इबादत में मस्जिद की ओर रूख कर रहे हैं.
परिवार के साथ इफ्तारी
हर रोजेदार इस पाक महीने में बुरे कर्मों से तौबा कर गुनाहों से माफी मांगने के लिए अपने अल्लाह को खुश करने के लिए रोजा रख रहे हैं. रमजान के महीने में दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को बच्चे भी परिवार के साथ इफ्तारी करते हैं. यानी रोजा खोलते हैं. रमजान के मौके पर बाजार गुलजार हैं. कहा जाता है कि रोजा रखने से अल्लाह की इबादत के साथ-साथ सेहत को भी फायदा मिलता है.