ETV Bharat / state

होली को लेकर बाजार हुआ गुलजार, मार्केट में बिकने आई आकर्षक पिचकारियां - ईटीवी भारत न्यूज

होली के त्योहार को लेकर पटना के मार्केट सज गये है. रंग-अबीर के साथ सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित गन इस बार बाजार में बिक रहे है.

खरीददारी करते बच्चे
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 4:34 PM IST

पटना : 21 मार्च को होली का त्योहार है. इसको लेकर राजधानी के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सड़कों पर रंग-अबीर के साथ एक से बढ़कर एक आकर्षक पिचकारियां भी बिक रही है. इसे खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच रहे हैं.

होली में सर्जिकल स्ट्राइक का असर
पटना के बोरिंग रोड चौराहा, पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट और पटना के कदम कुआं इलाके में रंग-अबीर और पिचकारियों से बाजार गुलजार है. वहीं इस बार सर्जिकल स्ट्राइक का भी असर बाजारों में दिख रहा है. बाजारों में बंदूकनुमा पिचकारियां भी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

खरीददारी करते लोग

अबीर ब्लास्ट पटाखा की धुम
वहीं इस बार बाजार में नया अबीर ब्लास्ट नामक एक पटाखा भी आया है. इसको जलाने पर करीब 1 मिनट तक अबीर निकलता है. लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे है. हालांकि अब बाजार सजाए दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है .

पटना : 21 मार्च को होली का त्योहार है. इसको लेकर राजधानी के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सड़कों पर रंग-अबीर के साथ एक से बढ़कर एक आकर्षक पिचकारियां भी बिक रही है. इसे खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच रहे हैं.

होली में सर्जिकल स्ट्राइक का असर
पटना के बोरिंग रोड चौराहा, पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट और पटना के कदम कुआं इलाके में रंग-अबीर और पिचकारियों से बाजार गुलजार है. वहीं इस बार सर्जिकल स्ट्राइक का भी असर बाजारों में दिख रहा है. बाजारों में बंदूकनुमा पिचकारियां भी है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

खरीददारी करते लोग

अबीर ब्लास्ट पटाखा की धुम
वहीं इस बार बाजार में नया अबीर ब्लास्ट नामक एक पटाखा भी आया है. इसको जलाने पर करीब 1 मिनट तक अबीर निकलता है. लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे है. हालांकि अब बाजार सजाए दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है .

Intro:21 मार्च को होली का त्यौहार है और इस होली के त्यौहार को लेकर पटना के मार्केट सज गया है और इसी कड़ी में पटना के सड़को पर होली की रंग अबीर बिकनी शुरू हो गई है साथ ही इस बाजार के एक से एक आकर्षक पिचकारियां भी आई है जिसे खरीदने के लिए बच्चे और बड़े पहुच रहे है...इस बार पटना वे बाजारों में डोरेमोन रूपी पिचकारियां भी आई है तो वही एक से बढ़कर एक बड़े बड़े पिचकारियां भी बाजारों में आई है और लोग उसे खरीदने पटना के बाजारों में पहुच रहे है...


Body:होली नजदीक आते ही पटना के चौक चौराहों पर होली का बाजार लग जाता है और इसी कड़ी में पटना के बोरिंग रोड चौराहा , पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट , और पटना के कदम कुआं इलाके में रंग अबीर पिचकारियो का बाजार सज गया है और इस बार सर्जिकल स्ट्राइक का भी असर बाजारों में दिख रहा है और इस बार बाजारों में बड़ी बडी बंदूकनुमा पिचकारियां भी आई है और लोग इस पिचकारियों पसंद कर रहे है और खास करके ऐसे पिचकारियों को सर्जिकल स्ट्राइक से भी लोग जोड़ कर दिख रहे है...


Conclusion:तो पटना का बाजार होली को लेकर पूरी तरह से तैयार है एक से बढ़कर एक आकर्षक पिचकारी रंग अबीर गुलाल इस बार मार्केट में है आए हैं खासकर के हर्बल गुलाल की मांग इस बार बाजार में काफी तेज है तो वहीं इस बार बाजार में नया अबीर ब्लास्ट नामक एक पटाखा भी आया है , अबीर ब्लास्ट नामक पटाखा को जलाने पर करीब 1 मिनट तक अबीर निकलता रहता है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे है...

हालांकि अब बाजार सजाए दुकानदारों को इंतजार है ग्राहकों का ऐसे ही एक बोरिंग रोड चौराहे पर सजे रंगों के दुकान से पिचकारियों की जानकारी ली हमारे संवाददाता नीरज ने...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.