पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने पदाधिकारियों को जुआ, लॉटरी के साथ-साथ नशाबंदी पर ध्यान देने को कहा है.
अपराध की जड़ है नशा
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जब तक जुआ, लॉटरी और शराबियों पर लगाम नहीं लगेगा तब तक राज्य में अपराध नियंत्रित नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सभी अपराधों की जड़ नशा ही है.
अधिकारियों को दी हिदायत
बता दें कि बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसे लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी अपने फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल पर ध्यान देने को कहा है.