ETV Bharat / state

मेट्रो का इस्तेमाल करते हुए मंत्रालय पहुंचे मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, संभाला कार्यभार - Ayushman bharat

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपना कार्यभार संभाल लिया. इसके पहले वे मेट्रो के जरिए मंत्रालय पहुंचे. कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने विभाग में पूजा अर्चना भी की.

अश्विनी कुमार चौबे
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/पटना: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को निर्वाण भवन में अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. मंत्रालय संभालने से पहले चौबे ने विधिवत पूजा की और पुजारी से आशीर्वाद भी लिया. कार्यभार संभालने के लिए अश्विनी चौबे मेट्रो से उद्योग भवन पहुंचे, फिर पैदल चलकर मंत्रालय पहुंचे.

'सबकी उम्मीदें पूरी करूंगा'
अपना पदभार संभालने के पहले भावुक चौबे ने कहा कि मैं भगवान के आशीर्वाद के साथ यहां आया हूं. अब मैं बक्सर के लोगों और मेरे साथी भारतीयों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भगवान की दिशा का पालन करूंगा.

अश्विनी चौबे का बयान

सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत का पालन-चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वह स्वास्थ्य परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हम 'आयुष्मान भारत' को हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान हमारे साथ हैं. उनका कहना है कि मैं हमेशा ही 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत का पालन करूंगा.

नई दिल्ली/पटना: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को निर्वाण भवन में अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. मंत्रालय संभालने से पहले चौबे ने विधिवत पूजा की और पुजारी से आशीर्वाद भी लिया. कार्यभार संभालने के लिए अश्विनी चौबे मेट्रो से उद्योग भवन पहुंचे, फिर पैदल चलकर मंत्रालय पहुंचे.

'सबकी उम्मीदें पूरी करूंगा'
अपना पदभार संभालने के पहले भावुक चौबे ने कहा कि मैं भगवान के आशीर्वाद के साथ यहां आया हूं. अब मैं बक्सर के लोगों और मेरे साथी भारतीयों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भगवान की दिशा का पालन करूंगा.

अश्विनी चौबे का बयान

सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत का पालन-चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वह स्वास्थ्य परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हम 'आयुष्मान भारत' को हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान हमारे साथ हैं. उनका कहना है कि मैं हमेशा ही 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत का पालन करूंगा.

Intro:New Delhi: Minister of State for Health and Family Welfare Ashwini Kumar Chaubey on Tuesday took charge of his ministry at Nirman Bhawan, albeit, after performing puja according to Hindu rituals.


Body:Chaubey first took Delhi metro train to reach Udoyag Bhawan and from there he reached to his ministry on foot. He performed puja and took blessings from priests before entering into his chamber.

"I have come here with the blessings of God. Now I will follow God's direction to fulfill the expectations of the people of Buxar and my fellow Indians," said emotional Chaubey.

Chaubey has been inducted in the Narendra Modi government 2.0 for the first time.

He said that he will expedite the on going health projects. "We will make our Ayushman Bharat initiative more better," said Chaubey.


Conclusion:The minister said that he will work for Swacch Bharat Swasth Bharat.

"I know God will always bless bless us and I will always follow the principle of Saabka sath saabka Vikas," said Chaubey.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.