ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे युवा, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील - Corona vaccine appeal

युवाओं ने दुकानदारों और ग्राम वासियों के बीच मास्क का वितरण किया, इसके साथ ही माइकिंग कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया.

YUVA
YUVA
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:41 PM IST

बक्सर: डुमरांव नगर के युवाओं ने प्रखण्ड के नंदन गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सब्जी दुकानों के आगे ‘मास्क नहीं तो सब्जी नहीं’, तो वहीं किराना दुकानों के आगे ‘हम सभी ने ठाना है, कोरोना को हराना है’ लिखे नारों को लगाया.

इसके साथ ही युवाओं ने प्रत्येक दुकान के आगे दो गज की दूरी के अंतराल पर रस्सी से घेराव किया, जिससे कि दुकानदार और ग्राहक दोनों ही सुरक्षित रहें. अभियान चला रहे युवाओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण गांवो में भी दिनों-दिन तेजी से अपने पांव फैलाता जा रहा है, ऐसे में अन्य प्रदेशों से गांवों में पहुंच रहे लोगों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: बक्सर में गंगा घाटों पर मिला लाशों का अंबार, बोले BHRC के पूर्व सदस्य- 'ये तो मानवाधिकार का उल्लंघन है'

लोगों को किया जागरूक
युवाओं ने दुकानदारों और ग्राम वासियों के बीच मास्क का वितरण किया, इसके साथ ही माइकिंग कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया. साथ ही लोगों से वैक्सीन लगाने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगाएं.

जिलाधिकारी ने भी की प्रशंसा
वहीं युवाओं द्वारा चलाए गए इस अभियान से प्रभावित होकर जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रशासनिक फेसबुक पेज और ट्विटर पर युवाओं के इस अभियान की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी इस तरह का पहल करने के लिए सन्देश दिया.

कोरोना से अब तक लाखों की मौत
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. इसका अच्छा खासा प्रभाव आम लोगों के जीवन पर भी पड़ा है, हालांकि स्थिति अब धीरे-धीरे कुछ सामान्य होने लगी है. कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी दिनों-दिन इजाफ़ा हो रहा है.

बक्सर: डुमरांव नगर के युवाओं ने प्रखण्ड के नंदन गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सब्जी दुकानों के आगे ‘मास्क नहीं तो सब्जी नहीं’, तो वहीं किराना दुकानों के आगे ‘हम सभी ने ठाना है, कोरोना को हराना है’ लिखे नारों को लगाया.

इसके साथ ही युवाओं ने प्रत्येक दुकान के आगे दो गज की दूरी के अंतराल पर रस्सी से घेराव किया, जिससे कि दुकानदार और ग्राहक दोनों ही सुरक्षित रहें. अभियान चला रहे युवाओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण गांवो में भी दिनों-दिन तेजी से अपने पांव फैलाता जा रहा है, ऐसे में अन्य प्रदेशों से गांवों में पहुंच रहे लोगों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: बक्सर में गंगा घाटों पर मिला लाशों का अंबार, बोले BHRC के पूर्व सदस्य- 'ये तो मानवाधिकार का उल्लंघन है'

लोगों को किया जागरूक
युवाओं ने दुकानदारों और ग्राम वासियों के बीच मास्क का वितरण किया, इसके साथ ही माइकिंग कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया. साथ ही लोगों से वैक्सीन लगाने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगाएं.

जिलाधिकारी ने भी की प्रशंसा
वहीं युवाओं द्वारा चलाए गए इस अभियान से प्रभावित होकर जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रशासनिक फेसबुक पेज और ट्विटर पर युवाओं के इस अभियान की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी इस तरह का पहल करने के लिए सन्देश दिया.

कोरोना से अब तक लाखों की मौत
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. इसका अच्छा खासा प्रभाव आम लोगों के जीवन पर भी पड़ा है, हालांकि स्थिति अब धीरे-धीरे कुछ सामान्य होने लगी है. कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी दिनों-दिन इजाफ़ा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.