बक्सर: कोरोना वायरस के खिलाफ बक्सर जिला में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो चुकी है. टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों की अपेक्षा, महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया. जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका का पहला डोज दिया जा रहा है, उन्हें 28 दिनों के बाद टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा. इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील भी की है.
महिलाओं की संख्या अधिक
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे इस महाअभियान में टीका लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. जिला के सदर अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्र पर, पदस्थापित चंदा देवी ने बताया कि पुरुषों की अपेक्षा महिला स्वास्थ्यकर्मियों में टीका लेने के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.
"जिस अभियान में आधी आबादी की संख्या अधिक दिखाई देने लगती है, उस अभियान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता"- चंदा देवी, सुरक्षा कर्मी
ये भी पढ़ें: मधुबनी: 11 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत
कोविशिल्ड का लगाया गया टीका
बता दें बक्सर जिला में कुल 12 कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया है. आज टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन, कुल 17 केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया.