बक्सर : 1 जून को कश्मीर में शहीद हुए जवान विक्रम सिंह (Martyr Vikram Singh) का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव फफदर पहुंचा. जवान के शव पहुंचते ही पूरा इलाका भारत माता की जयकारा से गूंज उठा. शहीद जवान के शव को एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तिरंगे में लिपटे जवान की शव यात्रा में मानो पूरा जिला ही उमड़ पड़ा. परिजनों के साथ ही जिलेवासियों ने नम आंखों से शहीद जवान को विदाई दी. शहीद जवान विक्रम सिंह की शहादत पर एक तरफ जहां पूरे जिले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें - बिहार के लाल शहीद रामानुज यादव को इस तरह दी गयी सलामी.. लोगों की आंखें हो गयी नम
चरित्रवन श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार : मिली जानकारी के अनुसार जिले के चौगाई प्रखंड के फफदर गांव के रहने वाले कमलेश सिंह और उनके पुत्र शाहिद विक्रम सिंह एक रेजिमेंट में तैनात थे. 1 जून को शहीद हुए विक्रम सिंह हथियार लदे वाहन को लेकर बॉर्डर पर जा रहे थे. इसी दौरान वह शहीद हो गए थे. सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार (Vikram Singh Last Rituals in Buxar) चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया गया.
चाचा बोले- पूरे बक्सर को गर्व : शहीद जवान के अंतिम संस्कार में पहुंचे चौगाई प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन ने बताया कि शहीद हुए जवान विक्रम सिंह मेरे ही प्रखण्ड के फफदर गांव के रहने वाले थे. जिनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया. वहीं शहीद हुए जवान के चाचा अशोक सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया. जिसपर बक्सर के साथ पूरे देश को गर्व है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP