बक्सर: जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए साल 2017 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था, लेकिन 3 साल गुजर जाने के बाद भी प्रचार-प्रसार के अभाव में न तो यहां मरीज आते हैं. न ही कभी इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई होती है. स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारद रहते हैं. बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और स्थानीय विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने किया था.
सुविधाओं का है घोर अभाव
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी सरस्वती श्रीकृष्ण ने बताया कि कभी-कभी डिलीवरी के लिए महिलाएं यहां आती हैं. प्रचार-प्रसार की कमी की वजह से लोगों को इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पता ही नहीं है, जबकि यह शहर के बीचों-बीच बना है. उन्होंने कहा कि हम लोग आशा कर्मी के माध्यम से यहां डिलीवरी के लिए महिलाओं को लाने की कोशिश करते हैं. वहीं, इस स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को घर भेजने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं है, उसके बाद भी कोशिश की जा रही है कि लोग यहां आएं.
सिविल सर्जन की सफाई
इस मामले पर सफाई देते हुए बक्सर सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने बताया कि डॉक्टर और स्टाफ हमारे यहां स्वास्थ्य विभाग में नहीं के बराबर हैं. उसके बाद भी जितने संसाधन हैं उसे बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखने के बाद भी न तो संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. न ही मैन पॉवर बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में यह स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे ही चलता है.