बक्सर: बिहार के बक्सर समाहरणालय सभागार में आज दिशा की बैठक होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला... अश्विनी चौबे बोले- उनका घर है..आते जाते रहते हैं..
अश्विनी चौबे का सीएम नीतीश पर हमला: अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बड़े भाई जीस छोटे भाई के पेट में दांत होने की बात कहते हैं. उस छोटे भाई के दांत को ऐसे झाड़ दूंगा कि ना तो उन्हें बंगाल की खाड़ी में, और ना ही नेपाल के तराई या पाकिस्तान में जगह मिलेगा.
"नीतीश कुमार के पेट में दांत होने की बात उनके बड़े भाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही कहते हैं. इस बार नीतीश कुमार के पेट का दांत ऐसे झाड़ दूंगा कि ना तो उन्हें बंगाल में जगह मिलेगी और ना ही पाकिस्तान में."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
मंत्री का मानसून संतुलन बिगड़ा- मुन्ना तिवारी: केंद्रीय राज्य मंत्री का आक्रामक तेवर देख अब महागठबंधन के विधायकों ने भी केंद्रीय मंत्री पर चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया है. बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अश्विनी कुमार चौबे पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
"मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. यही कारण है कि अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. मेरा सुझाव है कि मंत्री कोईलवर या फिर कांके मानसिक आरोग्यशाला में अपने दिमाग का इलाज कराएं. जिसका खर्च का भुगतान करने के लिए हम तैयार हैं."- मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज: गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. यही कारण है कि पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. देखने वाली बात यह होगी कि उनकी यह बयान बाजी उनके लिए कितना फायदेमंद साबित होता है.