बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी. उनका आभार व्यक्त किया.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड सफलता
बिहार के साथ-साथ देशभर में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड सफलता प्राप्त की है. इस सफलता पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व और उनके संगठन कौशल का लाभ बिहार में पार्टी और एनडीए को मिला. जिससे एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सकी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी ने कोरोना जैसी आपदा में जनता को राहत और मदद पहुंचाने में व्यापक स्तर पर काम किया था. इसका व्यापक लाभ मिला. चुनाव में लगातार उनका मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहा.
विधानसभा चुनाव के परिणाम
बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में शामिल भाजपा को 74, जेडीयू को 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन कांटे की टक्कर में सत्ता की दौड़ से पीछे रहा गया. आरजेडी नेता तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने कुल 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई (माले) को 12, सीपीएम और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. जबकि एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बसपा और एलजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल हुए.