बक्सर: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों स्ट्रीम (आर्टस, कॉमर्स और साइंस) के परिणाम (Bihar Inter Result 2023) जारी हो गया है. इंटर का रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने जारी की. रिजल्ट आते ही छात्र जल्द से जल्द अपना परिणाम जानने के लिए उत्सुक हो गये. साइंस स्ट्रीम में 82.43 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं वाणिज्य में 93.35 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जबकि कला संकाय में 83.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar 12th Result 2023: बिहार बोर्ड का 5 साल का रिकॉर्ड बरकरार, केवल 39 दिन में इंटर का रिजल्ट प्रकाशित
बोर्ड ने 39 दिन में जारी किया परीक्षा का परिणाम: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकार्ड 39 दिन में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में बक्सर के छात्रों ने भी अपना दम दिखाया है. महर्षि विश्वामित्र कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने कला संकाय में पूरे बिहार में चौथी रैंक हासिल कर अपना दम दिखया है. लक्ष्मी को 93.2 प्रतिशत अंक मिला है. लक्ष्मी कुमारी बक्सर सदर प्रखंड के नुवाव गांव की रहने वाली है.
टॉप पांच में जिले के एक छात्र और एक छात्रा शामिल: सांइस संकाय में बक्सर के पीयूष कुमार ने पूरे प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल किया है. पीयूष भी महर्षि विश्वामित्र कॉलेज का ही छात्र है. उसे 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दिया है. वहीं बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के साइंस और आर्ट दोनों संकाय टॉप 5 में जगह बनाने वाले दोनों छात्रों को बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने भी बधाई दी है और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों बक्सर जिले के अन्य छात्र भी और अच्छा करेंगे.