बक्सर: दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर और टूडीगंज स्टेशन के बीच स्थित धरौली हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत हो गई है. इनकी पहचान बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत धरौली गांव निवासी अयोध्या प्रसाद यादव के 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार और उसी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार सिंह के तौर पर हुई है. दोनों ही आरा में रहकर इंटर की पढ़ाई करते थे.
ट्रेन से कटकर मौत
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र होली में घर आए हुए थे. छुट्टी खत्म होने के बाद आरा जाने के लिए धरौली हाल्ट पर पहुंचे तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान दोनों छात्र ट्रेन के नीचे गिर गए, जिससे कटकर उनकी मौत हो गई.
घर में पसरा मातम
हादसे के बारे में परिजन रामाशंकर यादव ने बताया कि दोनों छात्र आरा जाने के लिए एक साथ घर से निकले थे. दोनों वहीं पढ़ाई करते थे. उनके घर से निकलने के थोड़ी देर बाद हमें सूचना मिली कि 2 छात्र ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. जब हम स्टेशन की तरफ दौड़े तो घटनास्थल पर सामने दोनों का शव पड़ा था.
पुलिस ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि फोन से किसी व्यक्ति के द्वारा यह जानकारी दी गई की चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान 2 छात्रों की कटकर मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
गौरतलब है कि एक ही गांव में 2 छात्रों की असमय मौत होने की सूचना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.