ETV Bharat / state

बक्सर में एक साथ मिले 232 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे - कोरोना संक्रमित मरीज

बक्सर में एक साथ 232 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है.

corona patient found in buxar
corona patient found in buxar
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:05 PM IST

बक्सर: जिले के अलग-अलग प्रखंडों में एक साथ 232 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 938 पहंच गई है. वहीं अब तक 86 लोग ठीक होकर जा चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है.

डीएम की अध्यक्षता में बैठक
डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में बचाव के लिए बैठक की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन जीतेन्द्र नाथ, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.

corona patient found in buxar
बैठक में मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार

वहीं वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव उपस्थित रहे.

"आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की जिलावार समीक्षा के उपरान्त कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 15 अप्रैल 2021 से 15 मई तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं भी नहीं ली जाएंगी"- अमन समीर, डीएम

ये भी पढ़ें: गया में अस्पताल का कारनामा, JDU नेता बोले- समझ नहीं आ रहा है कि मैं पॉजिटिव हूं या नेगेटिव

सभी कार्यालय 5 बजे तक बंद
डीएम ने कहा कि सभी सरकारी/निजी कार्यालय 5 बजे बंद हो जाऐंगे. गत वर्ष की तरह कंटेनमेंट जोन बनाए जाऐंगे और कंटेनमेंट जोन में प्रावधानित प्रतिबंध लगाए जाऐंगे. उनका सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान पूरी तरह से बंद रहेंगे.

बक्सर: जिले के अलग-अलग प्रखंडों में एक साथ 232 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 938 पहंच गई है. वहीं अब तक 86 लोग ठीक होकर जा चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है.

डीएम की अध्यक्षता में बैठक
डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में बचाव के लिए बैठक की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन जीतेन्द्र नाथ, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.

corona patient found in buxar
बैठक में मौजूद अधिकारी

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार

वहीं वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव उपस्थित रहे.

"आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की जिलावार समीक्षा के उपरान्त कोविड संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 15 अप्रैल 2021 से 15 मई तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं भी नहीं ली जाएंगी"- अमन समीर, डीएम

ये भी पढ़ें: गया में अस्पताल का कारनामा, JDU नेता बोले- समझ नहीं आ रहा है कि मैं पॉजिटिव हूं या नेगेटिव

सभी कार्यालय 5 बजे तक बंद
डीएम ने कहा कि सभी सरकारी/निजी कार्यालय 5 बजे बंद हो जाऐंगे. गत वर्ष की तरह कंटेनमेंट जोन बनाए जाऐंगे और कंटेनमेंट जोन में प्रावधानित प्रतिबंध लगाए जाऐंगे. उनका सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान पूरी तरह से बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.