बक्सरः जिले में दो जगह सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए. पहला मामला नावानगर थाना क्षेत्र का है. जहां ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में लालगंज के पास की है. जहां ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गई.
मौके से फरार हुआ चालक
बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया निवासी 24 साल के संजय यादव अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहे थे. इसी बीच ओवर टेक करने के प्रयास में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे संजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. वहीं, चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर
वहीं, नावानगर थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. तभी केसठ के पास ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गई और उसमें सवार 50 साल के हरेन्द्र कुशवाहा की मौत हो गई. साथ ही दो लोग घायल हो गए.
बीडीओ को बुलाने की मांग
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से गुस्साई भीड़ ने पुलिस के पहुंचने के पहले ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लोग बीडीओ को बुलाने की मांग करते रहे. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.