बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के कयास पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने पूर्ण रूप से विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू 2020 का विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ेगा.
'महागठबंधन अपनी चिंता करे'
दरअसल, परिवहन मंत्री संतोष निराला दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन केंद्र से लेकर राज्य तक मजबूत है और बिहार विधानसभा चुनाव में वो साथ मिलकर विपक्ष को बुरी तरह से पराजित करेंगे. संतोष निराला ने कहा कि हम पूरी तरह से एकजुट हैं, महागठबंधन अपनी चिंता करे.
जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने के दावे पर अंकुश
गौरतलब है कि हाल ही में महागठबंधन के कई नेताओं ने नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल होने का दावा किया था. जिस पर परिवहन मंत्री ने पूर्ण रूप से विराम लगा दिया.