ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण के बाद राशि के लिए चक्कर लगाने को मजबूर जीविका महिलाएं - Bihar News

जीविका की महिलाओं ने उधार के रकम से गांव में शौचालय बनावाई. लेकिन शौचालय योजना के तहत राशि के लिए महिनों से कार्यलयों की चक्कर लगा रही हैं.

बक्सर
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 8:01 PM IST

बक्सर: जिले में शौचालय योजना को लेकर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जीविका की महिलाओं ने वार्ड सदस्य पर शौचालय योजना की राशि में कमीशन मांगने का आरोप लगाई हैं. वहीं, डीडीसी अरविंद कुमार ने जीविका के तहत बनाए शौचालय में वार्ड सदस्य के भूमिका से इंकार किया है.

बक्सर के 11 प्रखण्डों में 142 पंचायत और 984 वार्ड में शौचालय योजना के तहत 1 लाख 97 हजार 471 शौचालय बनाई गई है. इसमें से मात्र 30 प्रतिशत लोगों का ही शौचालय योजना के तहत राशि का भुगतान किया गया है. इसके अलावा बाकी सभी राशि के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

महिलाएं और डीडीसी अरविंद कुमार का बयान

लगा रही महीनों से चक्कर
जीविका में काम कर रही महिलाओं का कहना है कि पैसा उधार लेकर गांव में सभी के घरों में शौचालय योजना के तहत शौचालय बनावाया गया. लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. महीनों से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. उधार लिए राशि का ब्याज भी बढ़ रहा है. इस राशि के भुगतान को लेकर वार्ड सदस्य दो हजार रुपये मांग रहा है.

'जीविका में वार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं'
वहीं, डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि राशि भुगतान के लिए प्रक्रिया सरल कर दी गई है. जीविका से बनाए गए शौचालय में वार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं है. डॉक्यूमेंट मिस मैच के मामले को भी जल्द हल कर लिया जाएगा. इसको लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर मेरे इस नंबर 9431818347 पर संपर्क कर सकते हैं.

बक्सर: जिले में शौचालय योजना को लेकर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जीविका की महिलाओं ने वार्ड सदस्य पर शौचालय योजना की राशि में कमीशन मांगने का आरोप लगाई हैं. वहीं, डीडीसी अरविंद कुमार ने जीविका के तहत बनाए शौचालय में वार्ड सदस्य के भूमिका से इंकार किया है.

बक्सर के 11 प्रखण्डों में 142 पंचायत और 984 वार्ड में शौचालय योजना के तहत 1 लाख 97 हजार 471 शौचालय बनाई गई है. इसमें से मात्र 30 प्रतिशत लोगों का ही शौचालय योजना के तहत राशि का भुगतान किया गया है. इसके अलावा बाकी सभी राशि के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

महिलाएं और डीडीसी अरविंद कुमार का बयान

लगा रही महीनों से चक्कर
जीविका में काम कर रही महिलाओं का कहना है कि पैसा उधार लेकर गांव में सभी के घरों में शौचालय योजना के तहत शौचालय बनावाया गया. लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. महीनों से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. उधार लिए राशि का ब्याज भी बढ़ रहा है. इस राशि के भुगतान को लेकर वार्ड सदस्य दो हजार रुपये मांग रहा है.

'जीविका में वार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं'
वहीं, डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि राशि भुगतान के लिए प्रक्रिया सरल कर दी गई है. जीविका से बनाए गए शौचालय में वार्ड सदस्य की कोई भूमिका नहीं है. डॉक्यूमेंट मिस मैच के मामले को भी जल्द हल कर लिया जाएगा. इसको लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर मेरे इस नंबर 9431818347 पर संपर्क कर सकते हैं.

Intro:
बक्सर/ऐंकर-जीविका के महिलाओ ने वार्ड पार्षदो पर लगाया आरोप सौचालय की राशि भुगतान करावाने के लिए,2 हजार एक सौचालय पर मांग रहे है,कमीशन,पर सामने आए डीडीसी ने दी सफाई कहा बेबुनियाद आरोप लगा रही है,जीविका की महिलाएं, जीविका द्वरा बनवाये गए सौचालय का वार्ड पार्षद से नही है की तालुकात।


Body:बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोहिया ग्राम स्वछता मिशन के तहत सौचालय बनवाने वाले परिवार को राज्य सरकार के तरफ से 12 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा होने के साथ ही,बक्सर जिला के ग्यारह प्रखण्ड के 142 पंचायत के 1984 वार्ड में बक्सर वसीयो ने एक लाख, सन्तानवे हजार ,चार सौ,इकहत्तर सौचालय का निर्माण करवाकर सरकार द्वारा घोषणा की गई सहायता राशि को लेने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे,उसके बाद भो मात्र 30 प्रतिशत लोगो का ही राशि की भुगतान हो पाया है। जिसे लेकर जीविका के महिलाओ ने बताया कि,एक सौचालय की राशि भुगतान करवाने के लिए वार्ड पार्षदों के द्वारा 2 हजार की कमीशन की मांग की जा रही है,जो लोग पैसा नही दे रहे है,उनका राशि अब तक नही मिला है,इसी कारण अब तक इतना कम भुगतान हुआ है।

byte जीविका की महिलाएं


वही जीविका के महिलाओ द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए डीडीसी अरविंद कुमार ने बताया कि जीविका के महिलाओ द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है,जीविका के महिलाओ द्वारा बनवाये गए शौचालय का वार्ड पार्षद से कोई लेना देना नही है,उसके बाद भी यदि किसी के द्वारा पैसा मांगा जा रहा है,तो वह मुझे सीधा मेरे मोबाइल 9431818347 परकाल करे करवाई होना निश्चित है।

byte अरविंद कुमार डीडीसी बक्सर


Conclusion:गौरतलब है ,की भुगतान में हो रही देरी के कारण लोग परेशान होकर कभी सरकारी बाबू के कार्यालय तो कभी स्थानीय जनप्रतिनधियो से गुहार लगाते दिख रहे है,।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.