ETV Bharat / state

बक्सर: अलग-अलग थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक सप्ताह में तीन विवाहिता की हत्या - बक्सर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में 3 महिलाओं की हत्या

बिहार के बक्सर में एक सप्ताह में 3 महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीनों की हत्या दहेज के लिए किया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों मामले की जांच कर रही है.

दहेज के लिए 3 विवाहिता की हत्या
दहेज के लिए 3 विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 12:41 PM IST

बक्सर: जिले में दहेज हत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. ताजा मामला सोनवर्षा ओपी के स्थानीय गांव की है, जहां दहेज लोभियों ने पूजा देवी नाम की एक महिला को जहर देकर हत्या करने के बाद शव को छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पहुंचे मायके वालों ने स्थानीय थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- गुड़िया के गुनहगार पर आज कोर्ट सुना सकता है निर्णायक फैसला

एक सप्ताह में तीन विवाहिता की हत्या
घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका पूजा देवी के भाई आथर निवासी जितेन्द्र नट ने अपने बहनोई समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. इस दौरान मृतका के भाई ने बताया कि चार वर्ष पूर्व वो अपनी बहन की शादी सोनवर्षा के वसंत नट उर्फ सोनू नट के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से किया था. दो साल बाद ससुराल वाले दहेज के लिए मृतका को प्रताड़ित करने लगे. मृतका के भाई ने अपनी बहन के पति बसंत नट, देवर मनु नट, ननद चिंता देवी व बहनोई संतोष नट पर, एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं इस घटना को लेकर सोनवर्षा ओपी प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए विवाहिता महिला को जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बारा मोड़ के पास की है. जहां एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद कुदरा बाजार के रहने वाले विवाहिता के मायके वाले उसके ससुराल चौसा पहुंचे, तब तक शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गये. मृतक सुनीता देवी के गले पर रस्सी का निशान है. जिसे देखकर पुलिस ये अनुमान लगा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है.

तीसरा मामला धनसोइ थाना क्षेत्र की है, बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपये के लिये विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए, तीनों मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बक्सर: जिले में दहेज हत्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. ताजा मामला सोनवर्षा ओपी के स्थानीय गांव की है, जहां दहेज लोभियों ने पूजा देवी नाम की एक महिला को जहर देकर हत्या करने के बाद शव को छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पहुंचे मायके वालों ने स्थानीय थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- गुड़िया के गुनहगार पर आज कोर्ट सुना सकता है निर्णायक फैसला

एक सप्ताह में तीन विवाहिता की हत्या
घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका पूजा देवी के भाई आथर निवासी जितेन्द्र नट ने अपने बहनोई समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. इस दौरान मृतका के भाई ने बताया कि चार वर्ष पूर्व वो अपनी बहन की शादी सोनवर्षा के वसंत नट उर्फ सोनू नट के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से किया था. दो साल बाद ससुराल वाले दहेज के लिए मृतका को प्रताड़ित करने लगे. मृतका के भाई ने अपनी बहन के पति बसंत नट, देवर मनु नट, ननद चिंता देवी व बहनोई संतोष नट पर, एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं इस घटना को लेकर सोनवर्षा ओपी प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए विवाहिता महिला को जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बारा मोड़ के पास की है. जहां एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद कुदरा बाजार के रहने वाले विवाहिता के मायके वाले उसके ससुराल चौसा पहुंचे, तब तक शव छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गये. मृतक सुनीता देवी के गले पर रस्सी का निशान है. जिसे देखकर पुलिस ये अनुमान लगा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है.

तीसरा मामला धनसोइ थाना क्षेत्र की है, बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपये के लिये विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए, तीनों मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.