ETV Bharat / state

Sudhakar Singh in Buxar: 'सरकार नीतीश कुमार की...हमलोग डोली ढोने वाले लोग...'- राजद विधायक का नीतीश पर हमला - सुधाकर सिंह ने नीतीश पर हमला किया

बक्सर के चौसा में निर्माणाधीन पावर प्लांट के गेट पर अपनी मांगों को लेकर किसान धरना पर बैठे हुए हैं. धरना के कारण पवार प्लांट का काम बंद हो गया है. न तो वर्कर डर से अंदर जा रहे हैं और न ही काम हो रहा है. इन्हीं किसानों के समर्थन में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किये. आप भी पढ़िये क्या कहा.

Sudhakar Singh
Sudhakar Singh
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 6:12 PM IST

सुधाकर सिंह, राजद विधायक.

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन पवार प्लांट के गेट पर किसान धरने पर बैठे हैं. बुधवार को किसानों का समर्थन करने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद विधायक सुधाकर सिंह पहुंचे. राजद के फायर ब्रांड नेता ने अपने ही गठबन्धन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में हमारी सरकार नहीं है, नीतीश कुमार की सरकार है.

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

"सरकार नीतीश कुमार की है. जो पिछले 18 साल हैं. हमलोग डोली ढोने वाले लोग हैं. दूल्हा का डोली ढोनेवाले हैं. हमने भी 45 दिन तक ढोया था. और हमने इसलिए छोड़ दिया कि हमें लग गया था कि हम इस दूल्हे को ज्यादा दिन तक नहीं ढो पाएंगे..."- सुधाकर सिंह, राजद विधायक


जातीय गणना पर बेवजह विवाद: सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना जरूरी था. लेकिन जिस तरह से जातियों की संख्या कम और ज्यादा को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं वह गलत है. जातीय गणना का मकसद यह नहीं की कौन ज्यादा है और कौन-कम है. इसका मकसद साफ है. समाज में पिछड़े हुए लोगों का कैसे उत्थान हो, इसके लिए गणना हुई है.

धरने पर बैठे किसान.
धरने पर बैठे किसान.
पावर प्लांट गेट पर धरनाः बता दें कि बक्सर के चौसा में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट निर्माण हो रहा है. मंगलवार को 359 दिन से प्रदर्शन कर रहे प्रभावित किसान और मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारियों ने पावर प्लांट के गेट पर अपना धरना शुरू कर दिया. आंदोलनकारी राशन, भोजन पानी के साथ धरना दे रहे हैं. धरना की वजह से थर्मल पावर प्लांट का गेट जाम हो गया, जिससे वहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूर वापस लौट गए. आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले 17 अक्टूबर से किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले मुरा बाबा स्थान के पास किसानों का आंदोलन चल रहा था.

सुधाकर सिंह, राजद विधायक.

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन पवार प्लांट के गेट पर किसान धरने पर बैठे हैं. बुधवार को किसानों का समर्थन करने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद विधायक सुधाकर सिंह पहुंचे. राजद के फायर ब्रांड नेता ने अपने ही गठबन्धन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में हमारी सरकार नहीं है, नीतीश कुमार की सरकार है.

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

"सरकार नीतीश कुमार की है. जो पिछले 18 साल हैं. हमलोग डोली ढोने वाले लोग हैं. दूल्हा का डोली ढोनेवाले हैं. हमने भी 45 दिन तक ढोया था. और हमने इसलिए छोड़ दिया कि हमें लग गया था कि हम इस दूल्हे को ज्यादा दिन तक नहीं ढो पाएंगे..."- सुधाकर सिंह, राजद विधायक


जातीय गणना पर बेवजह विवाद: सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना जरूरी था. लेकिन जिस तरह से जातियों की संख्या कम और ज्यादा को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं वह गलत है. जातीय गणना का मकसद यह नहीं की कौन ज्यादा है और कौन-कम है. इसका मकसद साफ है. समाज में पिछड़े हुए लोगों का कैसे उत्थान हो, इसके लिए गणना हुई है.

धरने पर बैठे किसान.
धरने पर बैठे किसान.
पावर प्लांट गेट पर धरनाः बता दें कि बक्सर के चौसा में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट निर्माण हो रहा है. मंगलवार को 359 दिन से प्रदर्शन कर रहे प्रभावित किसान और मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारियों ने पावर प्लांट के गेट पर अपना धरना शुरू कर दिया. आंदोलनकारी राशन, भोजन पानी के साथ धरना दे रहे हैं. धरना की वजह से थर्मल पावर प्लांट का गेट जाम हो गया, जिससे वहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूर वापस लौट गए. आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले 17 अक्टूबर से किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले मुरा बाबा स्थान के पास किसानों का आंदोलन चल रहा था.
Last Updated : Oct 11, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.