कैमूर: जिले में कोरोना और लॉकडाउन का साइड इफेक्ट साफ दिखने लगा है. यहां हरी सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके कारण आम लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन से राहत की गुहार
हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. ऐसे में लोगों से प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है. जिसके बाद भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला और एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में प्रशासन ने जिले के थोक सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक की. जिसमें सब्जियों को उचित कीमत पर उपलब्ध कराने पर सहमति हुई है.
'ट्रांसपोर्टिंग में आ रहा ज्यादा खर्च'
थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष कुद्बुद्दीन राईन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट से सब्जियां लाने में पहले की अपेक्षा एक ट्रक पर 4000 रूपए अधिक देने पड़ रहे हैं. जिसकी वजह से दाम बढ़े हैं. प्रशासन से बातचीत हुई है. इस समस्या का प्रशासन ने समाधान निकलने की बात कही है. जिसके बाद हालात सुधरने की उम्मीद है.
'समस्या हल करने में जुटा प्रशासन'
भभुआ एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की कुछ समस्या बताई गई है. प्रशासन इसका निदान कर रहा है. विक्रेताओं से बात हुई है. आने वाले दिनों में दाम में गिरावट आएगी. लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है.