बक्सरः जिले में समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को भी डुमरांव और बक्सर अनुमंडल में शिक्षक धरना पर बैठे है. वहीं, नियोजित शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानी, तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतना होगा.
नियोजित शिक्षकों का धरना जारी
बता दे कि बिहार में चल रहे मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार कर नियोजित शिक्षक मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना पर बैठे हुए हैं. वहीं, कृषि विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कृषि कर्मियों को मैट्रिक परीक्षा से दूर रखने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग की मुश्किल और बढ़ती जा रही है.
शिक्षा विभाग की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठी नियोजित शिक्षिका नीलम कुमारी ने बताया कि सरकार जब तक हमे समान काम के लिए समान वेतन नहीं देती है, तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा. हम सरकार के धमकियों से डरने वाले नहीं है.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव
वहीं, अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे शिक्षक शालिग्राम दुबे ने कहा कि आज हम सभी नियोजित शिक्षक शपथ लेंगे की यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हम 4 लाख नियोजित शिक्षक, सरकार की ईट से ईट बजा देंगे. साथ ही नीतीश कुमार को गद्दी से उतार फेकेंगे. सरकार हमें धमकी ना दे. बिहार के शिक्षकों को यह पता है कि सरकार के जेल में इतनी जगह ही नहीं है कि 4 लाख शिक्षकों पर एफआईआर कर जेल में रख सकेगी.