ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में भारी मात्रा में शराब के साथ हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Etv Bharat Bihar

बिहार के बक्सर में शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के पास से भारी मात्रा में शराब के साथ-साथ हथियार बरामद किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, इसी के आधार पर कार्रवाई की गई. गंगा नदी के रास्ते शराब तस्कर लगातार शराब की बड़ी-बड़ी खेप जिले सप्लाई कर रहा है. पढ़ें परी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 9:54 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में शराब की तस्करी नहीं थम रही है. आए दिन पुलिस शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा बक्सर जिले का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 पेटी शराब तथा देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी दिनों से शराब की तस्करी में लगे हुए थे. सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई के बारे में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Chapra Road Accident : शराब लदे स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, कई यात्री बुरी तरह जख्मी.. चालक गिरफ्तार


गंगा नदी बनी शराब माफियाओं के लिए वरदानः जिले में गंगा नदी शराब माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. जिले के चौसा प्रखंड से लेकर बक्सर, सिमरी, चक्की , ब्रह्मपुर प्रखंड के गंगा नदी से लगे सैकड़ों गांव में शराब तस्कर यूपी से नदी मार्ग शराब की बड़ी बड़ी खेप लाकर दिन के उजाले में स्टॉक करते हैं. और रात के अंधेरा होते ही उसे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर देते हैं.

गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करीः थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के रास्ते शराब तस्कर लगातार शराब की बड़ी-बड़ी खेप जिले ला रहा है. इसी के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान 11 पेटी विदेशी तथा 4 पेटी देसी शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके पास से एक देसी पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. शराब तस्करों की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा सिमरी थाना क्षेत्र के ही खैरा पट्टी गांव निवासी सिपाही मल्लाह के पुत्र श्याम बिहारी के रूप में हुई है.

बक्सरः बिहार के बक्सर में शराब की तस्करी नहीं थम रही है. आए दिन पुलिस शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा बक्सर जिले का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 पेटी शराब तथा देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी दिनों से शराब की तस्करी में लगे हुए थे. सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई के बारे में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Chapra Road Accident : शराब लदे स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, कई यात्री बुरी तरह जख्मी.. चालक गिरफ्तार


गंगा नदी बनी शराब माफियाओं के लिए वरदानः जिले में गंगा नदी शराब माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. जिले के चौसा प्रखंड से लेकर बक्सर, सिमरी, चक्की , ब्रह्मपुर प्रखंड के गंगा नदी से लगे सैकड़ों गांव में शराब तस्कर यूपी से नदी मार्ग शराब की बड़ी बड़ी खेप लाकर दिन के उजाले में स्टॉक करते हैं. और रात के अंधेरा होते ही उसे अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर देते हैं.

गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करीः थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के रास्ते शराब तस्कर लगातार शराब की बड़ी-बड़ी खेप जिले ला रहा है. इसी के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान 11 पेटी विदेशी तथा 4 पेटी देसी शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके पास से एक देसी पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. शराब तस्करों की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा सिमरी थाना क्षेत्र के ही खैरा पट्टी गांव निवासी सिपाही मल्लाह के पुत्र श्याम बिहारी के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.