ETV Bharat / state

दारू पार्टी का विरोध किया तो शराबियों ने गोली मारकर की हत्या, होली पर धरे रह गए सुरक्षा के दावे

होली की खुशियों के बीच बक्सर में गोली मारकर युवक की हत्या (Youth Shot Dead In Buxar) कर दी गई. शराब पार्टी का विरोध करने पर शराबियों ने गोली मार दी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में गोली मारकर हत्या
बक्सर में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 10:40 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध की घटनाएं (Crime In Buxar) लगातार हो रही है. होली पर्व को लेकर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शराब पार्टी कर रहे शराबियों ने गोली मारकर किशोर की हत्या कर दी. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर पंचायत अंतर्गत नगरपुरा गांव के बधार की है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

शराब पार्टी का विरोध करने पर मारी गोली: बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर पंचायत अंतर्गत नगरपुरा गांव के बधार में कुछ शराबी शराब पार्टी कर रहे थे. गांव के एक युवक ने इसका विरोध किया. जिसके बाद शराबियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में गांव के रहने वाले पवन कुमार नाम के युवक को गोली लग गई. परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वहां से रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किए गये हैं 400 अतिरिक्त जवान: गौरतलब है कि होली पर्व में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए, बीएमपी एवं बिहार पुलिस के 400 अतिरिक्त जवानों को विधि व्यवस्था में तैनात किया गया है. उसके बाद भी तमाम सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए शराब माफिया पहले शराब पार्टी किए. उसके बाद एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध की घटनाएं (Crime In Buxar) लगातार हो रही है. होली पर्व को लेकर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शराब पार्टी कर रहे शराबियों ने गोली मारकर किशोर की हत्या कर दी. घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर पंचायत अंतर्गत नगरपुरा गांव के बधार की है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

शराब पार्टी का विरोध करने पर मारी गोली: बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर पंचायत अंतर्गत नगरपुरा गांव के बधार में कुछ शराबी शराब पार्टी कर रहे थे. गांव के एक युवक ने इसका विरोध किया. जिसके बाद शराबियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस घटना में गांव के रहने वाले पवन कुमार नाम के युवक को गोली लग गई. परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वहां से रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किए गये हैं 400 अतिरिक्त जवान: गौरतलब है कि होली पर्व में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए, बीएमपी एवं बिहार पुलिस के 400 अतिरिक्त जवानों को विधि व्यवस्था में तैनात किया गया है. उसके बाद भी तमाम सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए शराब माफिया पहले शराब पार्टी किए. उसके बाद एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.