ETV Bharat / state

बक्सर : बंगाल से गांजा की दूसरी खेफ लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार, RPF को बैग में मिला 5 किलो गांजा - Etv Bharat news

बक्सर में गांजा तस्कर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार (Ganja smuggler arrested in Buxar) किया है. वह बंगाल से पांच किलो गांजा लेकर आ रहा था. रेल पुलिस को इसकी जानकारी मिल गयी थी. जिसके बाद एक गांजा तस्कर को बक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में गांजा के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर में गांजा के साथ एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:33 PM IST

बक्सर: बिहार का बक्सर मादक पदार्थों का हब (Buxar Crime News) बनता जा रहा है. यहां 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार (One Ganja Smuggler Arrested In Buxar) किया किया है. तस्कर गांजा की खेप बंगाल से लेकर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे बक्सर रेलवे स्टेशन से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया तस्कर बंगाल से गांजा का यह दूसरा खेफ लेकर बक्सर में आया था जिसकी डिलीवरी यूपी के बलिया में करना था.


ये भी पढ़ें : 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.. असम से लाकर बक्सर में देनी थी डिलीवरी

बलिया में गांजा की करनी थी डिलीवरी: बंगाल से गांजा लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तस्कर को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि यूपी के बलिया शहर के रहने वाला गांजा तस्कर शिवम कुमार बंगाल से गंजा लेकर बक्सर पहुंचा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तस्कर बंगाल और आसाम से गंजा की खेप लाकर बक्सर और आसपास के इलाके में सप्लाई कर रहे है. जिसे रोकना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.




बंगाल से खेफ लेकर आया था बक्सर : घटना के संबंध में गिरफ्तार तस्कर शिवम कुमार ने बताया कि बंगाल से गांजा का यह दूसरा खेफ लेकर बक्सर में आया था. जिसकी डिलीवरी बलिया में देनी थी. आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण इस कारोबार में हमने कदम रख दिया. बता दें कि पिछले दो महीने में पुलिस ने ट्रेन से ही गांजे की दो बड़ी बड़ी खेप बरामद किया.

ये भी पढ़ें : बक्सर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी साजिश



"जानकारी मिली थी कि ट्रेन से कोई तस्कर गांजा लेकर बक्सर पहुंच रहा है. जिसके बाद ट्रेन से उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 5 किलो गंजा बरामद हुआ." -दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी




बक्सर: बिहार का बक्सर मादक पदार्थों का हब (Buxar Crime News) बनता जा रहा है. यहां 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार (One Ganja Smuggler Arrested In Buxar) किया किया है. तस्कर गांजा की खेप बंगाल से लेकर आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे बक्सर रेलवे स्टेशन से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया तस्कर बंगाल से गांजा का यह दूसरा खेफ लेकर बक्सर में आया था जिसकी डिलीवरी यूपी के बलिया में करना था.


ये भी पढ़ें : 15 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.. असम से लाकर बक्सर में देनी थी डिलीवरी

बलिया में गांजा की करनी थी डिलीवरी: बंगाल से गांजा लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तस्कर को आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि यूपी के बलिया शहर के रहने वाला गांजा तस्कर शिवम कुमार बंगाल से गंजा लेकर बक्सर पहुंचा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तस्कर बंगाल और आसाम से गंजा की खेप लाकर बक्सर और आसपास के इलाके में सप्लाई कर रहे है. जिसे रोकना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.




बंगाल से खेफ लेकर आया था बक्सर : घटना के संबंध में गिरफ्तार तस्कर शिवम कुमार ने बताया कि बंगाल से गांजा का यह दूसरा खेफ लेकर बक्सर में आया था. जिसकी डिलीवरी बलिया में देनी थी. आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण इस कारोबार में हमने कदम रख दिया. बता दें कि पिछले दो महीने में पुलिस ने ट्रेन से ही गांजे की दो बड़ी बड़ी खेप बरामद किया.

ये भी पढ़ें : बक्सर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी साजिश



"जानकारी मिली थी कि ट्रेन से कोई तस्कर गांजा लेकर बक्सर पहुंच रहा है. जिसके बाद ट्रेन से उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 5 किलो गंजा बरामद हुआ." -दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.