बक्सर: जिले में दो बाइक की भिड़ंत की घटना सामने आई है. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई. जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में मौत हो गई. जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. इसका इलाज सदर अस्पताल चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गया: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए बोधगया के कई मंदिर 31 मार्च तक बंद
'इलाज का कोई व्यवस्था नहीं है'
पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां इलाज का कोई व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में सिविल सर्जन उषा किरण ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में चूक हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.