ETV Bharat / state

बक्सर जहरीली शराब कांड: RJD ने बिहार सरकार पर कसा तंज, कहा- 'नीतीश कुमार अब हार और थक चुके हैं'

बिहार में एक के बाद एक तीन जगह हुए जहरीली शराब (Buxar Poisonous Liquor Case) से मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बक्सर में जहरीली शराब से 5 लोगों की हुई मौत को लेकर राजद ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी शराब बंद नहीं है, बस शराब महंगी हो गई है. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

fdb
dgf
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 3:35 PM IST

बक्सर: नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में हुए जहरीली शराब (Buxar Poisonous Liquor Case) से मौत को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेरने में जुटा हुआ हैं. वहीं एक बार फिर बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार घेरे में आ चुके हैं. घटना के बाद राजद ने नीतीश कुमार (RJD Statement On Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. राजद जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में कही भी शराब बंद नहीं है, बस शराब महंगी हो गई है.

नालंदा और छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला शांत नहीं हुआ था कि बक्सर में भी मौत का सिलसिला शुरू हो गया. शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार समेत एनडीए निशाने पर है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में कही भी शराब बंदी नहीं है, बस महंगी हो गई है. हर जगह शराब बिक रही है. नीतीश सरकार बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल शराबबंदी की बात कर रही है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: बिहार के बक्‍सर में जहरीली शराब से 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर

शेषनाथ यादव ने आगे कहा कि बक्सर में भी जो घटना हुई है, उसमें 26 जनवरी की रात जमकर शराब पार्टी हुई थी. इस शराब के सेवन से एक-एक कर 5 लोगों की मौत हो गई है. पूरा गांव कह रहा है कि शराब के सेवन से ही मौत हुई है. डुमरांव एएसपी श्री राज ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि जरूर कि है लेकिन मौत किन वजह से हुई है इस पर साफ- साफ नहीं बोल रहे हैं. एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना के बाद से पूरे जिले में में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: बक्सर जहरीली शराब कांड: 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अधिकारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बता दें कि बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमसारी गांव में यह घटना हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 8-10 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में हुए जहरीली शराब (Buxar Poisonous Liquor Case) से मौत को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेरने में जुटा हुआ हैं. वहीं एक बार फिर बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार घेरे में आ चुके हैं. घटना के बाद राजद ने नीतीश कुमार (RJD Statement On Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. राजद जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में कही भी शराब बंद नहीं है, बस शराब महंगी हो गई है.

नालंदा और छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत का मामला शांत नहीं हुआ था कि बक्सर में भी मौत का सिलसिला शुरू हो गया. शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार समेत एनडीए निशाने पर है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में कही भी शराब बंदी नहीं है, बस महंगी हो गई है. हर जगह शराब बिक रही है. नीतीश सरकार बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल शराबबंदी की बात कर रही है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: बिहार के बक्‍सर में जहरीली शराब से 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर

शेषनाथ यादव ने आगे कहा कि बक्सर में भी जो घटना हुई है, उसमें 26 जनवरी की रात जमकर शराब पार्टी हुई थी. इस शराब के सेवन से एक-एक कर 5 लोगों की मौत हो गई है. पूरा गांव कह रहा है कि शराब के सेवन से ही मौत हुई है. डुमरांव एएसपी श्री राज ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि जरूर कि है लेकिन मौत किन वजह से हुई है इस पर साफ- साफ नहीं बोल रहे हैं. एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना के बाद से पूरे जिले में में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: बक्सर जहरीली शराब कांड: 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अधिकारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बता दें कि बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमसारी गांव में यह घटना हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 8-10 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 27, 2022, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.