ETV Bharat / state

बक्सर: RJD विधायक के लॉकडाउन के उल्लंघन पर पार्टी ने साधी चुप्पी, क्रिकेट खेलते नजर आए थे माननीय - लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए आरजेडी नेता

ब्रह्मपुर के आरजेडी विधायक शंभू यादव लॉकडाउन में भीड़ इकट्ठा कर क्रिकेट खेलते नजर आए हैं. इस मुद्दे पर फिलहाल आरजेडी के कोई भी नेता कुछ भी कहने से बच रहा है.

आरजेडी विधायक शंभू यादव
आरजेडी विधायक शंभू यादव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:45 PM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक शम्भू यादव सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

दरअसल, कोरोना काल में राजद विधायक शम्भू यादव के क्रिकेट खेलने का वीडियो पार्टी का खूब किरकिरी करा रहा है. सत्ताधारी दल के नेता पर मुखर होकर बोलने वाले राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव समेत पार्टी के सभी नेताओं ने शंभू यादव का वायरल हो रहे इस वीडियो पर चुप्पी साध ली है. हालांकि पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश के बाद स्थानीय थाना में पुलिस ने विधायक समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

कांग्रेस विधायक ने दी नसीहत
शम्भू यादव के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि कभी-कभी जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए जनप्रतिनिधियों को भी मजबूरन कहीं जाना पड़ता है. लेकिन विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए. यदि जनभावनाओं के कारण ऐसे कार्यक्रम में जाना पड़े तो चेहरे पर मास्क लगाकर, हाथों को सैनिटाइज कर नियमों का पालन करना चाहिए. मामले में पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है मैं उसकी सराहना करता हूं.

buxar
संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

सबके लिए समान होना चाहिए कानून- कांग्रेस
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए. अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी गाड़ी से शराब पकड़ी गई थी तब पुलिस ने उनपर एफआईआर दर्ज किया था. कानून की नजर में सब बराबर है. गौरतलब है कि शंभू यादव बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. चारा घोटाला के समय से ही लालू परिवार के साथ इनकी काफी नजदीकियां रही हैं. यही कारण है कि वे कानून तोड़ने में भी परहेज नहीं करते हैं.

बक्सर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक शम्भू यादव सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

दरअसल, कोरोना काल में राजद विधायक शम्भू यादव के क्रिकेट खेलने का वीडियो पार्टी का खूब किरकिरी करा रहा है. सत्ताधारी दल के नेता पर मुखर होकर बोलने वाले राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव समेत पार्टी के सभी नेताओं ने शंभू यादव का वायरल हो रहे इस वीडियो पर चुप्पी साध ली है. हालांकि पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश के बाद स्थानीय थाना में पुलिस ने विधायक समेत 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

कांग्रेस विधायक ने दी नसीहत
शम्भू यादव के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि कभी-कभी जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए जनप्रतिनिधियों को भी मजबूरन कहीं जाना पड़ता है. लेकिन विधायक को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए. यदि जनभावनाओं के कारण ऐसे कार्यक्रम में जाना पड़े तो चेहरे पर मास्क लगाकर, हाथों को सैनिटाइज कर नियमों का पालन करना चाहिए. मामले में पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है मैं उसकी सराहना करता हूं.

buxar
संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

सबके लिए समान होना चाहिए कानून- कांग्रेस
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए. अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी गाड़ी से शराब पकड़ी गई थी तब पुलिस ने उनपर एफआईआर दर्ज किया था. कानून की नजर में सब बराबर है. गौरतलब है कि शंभू यादव बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. चारा घोटाला के समय से ही लालू परिवार के साथ इनकी काफी नजदीकियां रही हैं. यही कारण है कि वे कानून तोड़ने में भी परहेज नहीं करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.