बक्सर/सासाराम: सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. 19 मई को आठ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. इस दौरान बिहार की आठ सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बक्सर और सासाराम में आज चुनावी सभा कर रहे हैं. पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.
सातवीं बार चुनाव प्रचार में बिहार आ रहे PM
पीएम मोदी पहले बक्सर के अहिरौली में सभा करने के बाद सासाराम के आवास बोर्ड मैदान में भाषण देंगे. बक्सर से केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तो वहीं, सासाराम से छेदी पासवान बीजेपी के उम्मीदवार हैं. पीएम की रैली को लेकर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. ये सातवां मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने बिहार आ रहे हैं.
हर तरफ मोदी-मोदी के नारों की गूंज
बक्सर में पीएम की सभा में पहुंचे रहे समर्थकों ने रैली से पहले ही भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से माहौल को भगवामय बना दिया है. पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग ऑफिस छोड़कर और दुकान बंद कर चुनावी सभा में पहुंच रहे हैं. वहीं, इस चुनावी सभा मे पहुंचे मोदी के एक फैन ने अपने पूरे शरीर को तीन रंगों में रंगवाकर लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
![BUXAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3275737_pm-rally.jpg)
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
बता दें कि दोनों ही जिलों में पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. BJP के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है.
![BUXAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3275737_pm-12.jpg)
इन आठ सीटों पर एनडीए का कब्जा
गौरतलब है कि अंतिम चरण में बिहार के कुल 8 सीटों पर मतदान होना है. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस 8 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी. ऐसे में ये सभी सीटें अहम मानी जा रही है. इन सीटों पर अपनी पकड़ बरकार रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बक्सर से हुंकार भर रहे हैं. रैली को लेकर युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है.