ETV Bharat / state

बक्सर: अस्पताल में 10 गुना बढ़ी मरीजों की संख्या, डॉक्टर बोले- लोगों के मन में बैठ गया है डर - Case of coronavirus in india

कोरोना वायरस के भय से बक्सरवासी भयभीत हैं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि लोग शक के आधार पर ही अस्पताल पहुंच जा रहे हैं.

सदर अस्पताल में भीड़
सदर अस्पताल में भीड़
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:56 AM IST

बक्सर: लोगों में कोरोना वायरस का डर जिले के सदर अस्पताल में साफ देखने को मिल रहा है. दरअसल, कोरोना के खतरे ने लोगों के दिल-दिमाग पर कुछ इस तरह असर किया है कि मौसम बदलने के कारण होने वाली सर्दी-खांसी को भी लोग कोरोना वायरस मान रहे हैं. सीजनल बुखार, सर्दी-खांसी को वे कोरोना वायरस समझकर अस्पताल पहुंच जा रहे हैं.

buxar
अस्पताल में बनाया गया कोरोना वार्ड

स्थानीय लोगों ने बताई परेशानी

सदर अस्पलात में भीड़ हो जाने के कारण यहां की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे राकेश चौबे ने बताया कि वह रायगढ़ में नौकरी करता है. 15 दिन पहले वह घर आया था और वापस जाने से पहले कोरोना की जांच कराने पहुंचा तो स्वास्थ्य कर्मियों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं, हलचल कुमार ने बताया कि बीते 24 फरवरी को दुबई से वापस आया था. पिछले तीन दिनों से उसे सर्दी-खांसी और सिरदर्द की शिकायत हो रही है. डॉक्टर ने उन्हें लोगों के बीच जाने से मना कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शक के आधार पर जांच कराने पहुंच रहे मरीज- डॉक्टर

स्वास्थ्य केंद्रों पर बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोग डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लोग शक के आधार पर भी जांच करवाने आ रहे हैं. हालांकि, यह अच्छी बात है कि लोग खुद ही शक होने पर स्वास्थ्य जांच कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे हैं. सदर अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए पुख्ता इंतजाम है. कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बक्सर सदर अस्पताल में 2 इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध हैं.

बक्सर: लोगों में कोरोना वायरस का डर जिले के सदर अस्पताल में साफ देखने को मिल रहा है. दरअसल, कोरोना के खतरे ने लोगों के दिल-दिमाग पर कुछ इस तरह असर किया है कि मौसम बदलने के कारण होने वाली सर्दी-खांसी को भी लोग कोरोना वायरस मान रहे हैं. सीजनल बुखार, सर्दी-खांसी को वे कोरोना वायरस समझकर अस्पताल पहुंच जा रहे हैं.

buxar
अस्पताल में बनाया गया कोरोना वार्ड

स्थानीय लोगों ने बताई परेशानी

सदर अस्पलात में भीड़ हो जाने के कारण यहां की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे राकेश चौबे ने बताया कि वह रायगढ़ में नौकरी करता है. 15 दिन पहले वह घर आया था और वापस जाने से पहले कोरोना की जांच कराने पहुंचा तो स्वास्थ्य कर्मियों ने पटना रेफर कर दिया. वहीं, हलचल कुमार ने बताया कि बीते 24 फरवरी को दुबई से वापस आया था. पिछले तीन दिनों से उसे सर्दी-खांसी और सिरदर्द की शिकायत हो रही है. डॉक्टर ने उन्हें लोगों के बीच जाने से मना कर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शक के आधार पर जांच कराने पहुंच रहे मरीज- डॉक्टर

स्वास्थ्य केंद्रों पर बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोग डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लोग शक के आधार पर भी जांच करवाने आ रहे हैं. हालांकि, यह अच्छी बात है कि लोग खुद ही शक होने पर स्वास्थ्य जांच कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे हैं. सदर अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए पुख्ता इंतजाम है. कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बक्सर सदर अस्पताल में 2 इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध हैं.

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.