ETV Bharat / state

'बिना मास्क लगाए पहुंचे बक्सर सदर अस्पताल, तो भरना पड़ेगा जुर्माना'

जिला में कोरोना ने एसपी आवास, जिला अतिथि गृह, डीएसपी कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में भी दस्तक दे दी है. बावजूद इसके, सरकारी अस्पताल में मरीज और उनके परिजन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

buxar
बक्सर सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:55 PM IST

बक्सरः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, बक्सर में भी इस महामारी का कहर जारी है. प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग जिला वासियों को जागरुक करने में जुटे है. बावजूद इसके, लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात पर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि जिले में संक्रमण का लगातार इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन मास्क नहीं पहन रहे हैं. इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग नियम बनाने जा रही है. इसके तहत अस्पताल में आने वाले लोगों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

buxar
सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि बक्सर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 7 हजार 338 लोगों का कोरोना जांच कराया गया है. जिसमें 6 हजार 170 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है जबकि 361 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 241 लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए है दूसरी तरफ 120 मरीज इलाजरत हैं. वहीं, जिला प्रशासन को 669 रिपोर्ट का इंतजार है.

बक्सरः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, बक्सर में भी इस महामारी का कहर जारी है. प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग जिला वासियों को जागरुक करने में जुटे है. बावजूद इसके, लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात पर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि जिले में संक्रमण का लगातार इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन मास्क नहीं पहन रहे हैं. इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग नियम बनाने जा रही है. इसके तहत अस्पताल में आने वाले लोगों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

buxar
सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि बक्सर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 7 हजार 338 लोगों का कोरोना जांच कराया गया है. जिसमें 6 हजार 170 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है जबकि 361 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 241 लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए है दूसरी तरफ 120 मरीज इलाजरत हैं. वहीं, जिला प्रशासन को 669 रिपोर्ट का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.