ETV Bharat / state

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट में एक की मौत, दर्जनों घायल - Violent clashes during idol immersion

बक्सर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हो गई. मामूली विवाद में हुए इस झड़प में एक की मौत भी हो गई. इसके बाद पुलिस ने कमान संभाला और एक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

buxar
रोते परिजन
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 5:13 PM IST

बक्सर: जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों का इलाज कराया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, नोनियापुरा गांव में दीपावली के मौके पर रखे गए गणेश, लक्ष्मी की प्रतिमाओं की पूजन के बाद उनके विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. यह जुलूस गांव में भ्रमण करते हुए विसर्जन के लिए सरोवर तक जाने वाला था. इसी दौरान ट्रैक्टर बैक करने के दौरान दीवार से टकरा गई और दीवार गिर गई. इसी बात को लेकर जुलूस में शामिल लोगों और स्थानीय घर वालों के बीच में झड़प हो गई और देखते देखते बात मारपीट तक जा पहुंची. जिसमें स्थानीय निवासी मुन्ना प्रसाद की मौत हो गई.

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक पुरानी दीवार से ट्रैक्टर टकरा गई. जिसके कारण दीवार गिर गई और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. जिसमें मुन्ना नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना नाम के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

बक्सर: जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों का इलाज कराया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, नोनियापुरा गांव में दीपावली के मौके पर रखे गए गणेश, लक्ष्मी की प्रतिमाओं की पूजन के बाद उनके विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. यह जुलूस गांव में भ्रमण करते हुए विसर्जन के लिए सरोवर तक जाने वाला था. इसी दौरान ट्रैक्टर बैक करने के दौरान दीवार से टकरा गई और दीवार गिर गई. इसी बात को लेकर जुलूस में शामिल लोगों और स्थानीय घर वालों के बीच में झड़प हो गई और देखते देखते बात मारपीट तक जा पहुंची. जिसमें स्थानीय निवासी मुन्ना प्रसाद की मौत हो गई.

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक पुरानी दीवार से ट्रैक्टर टकरा गई. जिसके कारण दीवार गिर गई और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. जिसमें मुन्ना नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना नाम के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.