बक्सर: खुशियों के पर्व होली के दिन भी जिले में कई ऐसी वारदातें हुईं जिनसे रंग में भंग पड़ गया. उक्त घटना बक्सर के सदर प्रखंड अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां होली के दिन दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 22 लोग घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें: होली के दिन बक्सर में हुई कई घटनाएं, सड़क हादसे में मां-बेटे की गई जान
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार इस खूनी संघर्ष में घायल सभी 22 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. मामला होली के दिन का है. बलरामपुर के रहने वाले वाले ददन यादव एवं कमलेश कुमार के परिवार के बीच इस दिन किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ लाठी, डंडे निकाल लिए और टूट पड़े. आलम ये था कि दोनों ओर के पुरुषों ने द्वेष की भावना में आकर एक दूसरे के परिवार के महिला, बच्चे, लड़कियों तक को घसीटकर पीटा. जिसमे कुल 22 लोगों को गम्भीर चोट आई और इनमें से 8 की स्थिति बेहद गंभीर है.
क्या कहते है घायल
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे एक पक्ष के सुदामा यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग गली गलौज करते हुए घर के बच्चों को मारने लगे, जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ा. दोनों तरफ से मारपीट हुई. वही दूसरे पक्ष के प्रिंस कुमार बताते हैं कि पहले पक्ष के लोग शराब पीकर दुकान पर हंगामा कर रहे थे. मना करने के बाद मारपीट शुरू कर दी गई.
पूछताछ के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि होली के दिन मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर में दो परिवारों के बीच पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों तरफ से मारपीट की गई है. जिसमें 22 लोगों को चोट लगी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.