ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'मुफ्त में बांटेंगे सिलेंडर तो भी 2024 में नहीं बनेगी सरकार' .. मंत्री श्रवण कुमार ने PM मोदी पर कसा तंज

एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटी तो अब इस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने मोदी सरकार पर तंज किया है कि मुफ्त में भी सिलेंडर बांट देंगे फिर भी 2024 में सरकार नहीं बनने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 8:31 PM IST

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

बक्सर : बिहार के बक्सर में ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में पहुंचकर कचड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार 2022 तक पूरे देश में सभी गरीबों को पक्का मकान बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 2018 से लेकर 2023-24 तक एक भी लक्ष्य केंद्र सरकार ने मकान बनाने के लिए राज्यों को नहीं दिया. केवल झूठे वादे करती है.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A Mumbai Meet : 'मुंबई बैठक के बाद देश में भगदड़ मचने वाली है'.. INDIA बैठक पर बोले JDU के मंत्री श्रवण कुमार

मुफ्त में भी देंगे सिलेंडर तो नहीं होगी वापसी : भारत सरकार की ओर से रक्षाबंधन से पहले गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती करने पर तंज कसते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि पहले 400 के गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया और अब उसमे से 200 रुपये की कटौती इसलिए कर दी क्योंकि देश में चुनाव है. इस बार मुफ्त में भी गैस सिलेंडर बांट देंगे तो इनकी सरकार बनने वाली नहीं है. क्योंकि देश की जनता इनकी चुनावी नब्ज को पकड़ ली है.

"इंडिया गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है और यही कारण है कि वह इंडिया गठबन्धन को लेकर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं, लेकिन इस बार कुछ भी कर ले इनकी सरकार जानी तय है".- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण कार्य

इंडिया गठबंधन कर रहा जिलों का दौरा : गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि इंडिया गठबंधन के नेता लगातार जिले में दौरा कर बिहार सरकार में चलने वाली योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और लोगों को गोलबंद कर रहे हैं. :

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

बक्सर : बिहार के बक्सर में ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सदर प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में पहुंचकर कचड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार 2022 तक पूरे देश में सभी गरीबों को पक्का मकान बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 2018 से लेकर 2023-24 तक एक भी लक्ष्य केंद्र सरकार ने मकान बनाने के लिए राज्यों को नहीं दिया. केवल झूठे वादे करती है.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A Mumbai Meet : 'मुंबई बैठक के बाद देश में भगदड़ मचने वाली है'.. INDIA बैठक पर बोले JDU के मंत्री श्रवण कुमार

मुफ्त में भी देंगे सिलेंडर तो नहीं होगी वापसी : भारत सरकार की ओर से रक्षाबंधन से पहले गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती करने पर तंज कसते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि पहले 400 के गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया और अब उसमे से 200 रुपये की कटौती इसलिए कर दी क्योंकि देश में चुनाव है. इस बार मुफ्त में भी गैस सिलेंडर बांट देंगे तो इनकी सरकार बनने वाली नहीं है. क्योंकि देश की जनता इनकी चुनावी नब्ज को पकड़ ली है.

"इंडिया गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है और यही कारण है कि वह इंडिया गठबन्धन को लेकर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं, लेकिन इस बार कुछ भी कर ले इनकी सरकार जानी तय है".- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण कार्य

इंडिया गठबंधन कर रहा जिलों का दौरा : गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि इंडिया गठबंधन के नेता लगातार जिले में दौरा कर बिहार सरकार में चलने वाली योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और लोगों को गोलबंद कर रहे हैं. :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.