बक्सर: बिहार सरकार में श्रम एवं कौशल विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ( Minister Jivesh Mishra ) मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बक्सर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सात निश्चय टू में मेगा स्किल सेंटर (Mega Skill Center) खोलने की योजना सरकार ने बनाई है. बिहार के 3 जिलों का हम लोग उसको फाइनल स्टेज में ले आए हैं, जो निविदा की प्रक्रिया में है. शेष बचे 35 सभी जिलों में मेगा स्किल सेंटर खोलने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बिहार में स्विट्जरलैंड की तर्ज पर स्किल डेवलपमेंट, हर जिले में बनेगा मेगा स्किल सेंटर: श्रम संसाधन मंत्री
श्रम एवं कौशल विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जिन बच्चों का ऐडमिशन आईटीआई और पॉलिटेक्निक में नहीं होगा. उन बच्चों को एक अवसर नए ट्रेड में प्रशिक्षित होने को मिलेंगा, जो मेगा स्किल सेंटर के माध्यम से दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया इसके अंदर जो कौशल विकास होगा वह पूरा-पूरा रोजगार परक हमारा यह उपक्रम होगा.
"पूरे देश में बिहार दूसरा राज्य है जहां टाटा टेक्नोलॉजी आ रही है. बिहार के सभी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएंगे. जिसमें प्रथम चरण में हम लोग 60 आईटीआई का चयन किया गया है. यह काम प्रथम चरण के लिए फाइनल स्टेज में है. इसमें लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा."- जीवेश मिश्रा, मंत्री, श्रम एवं कौशल विकास
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पहली बार बिहार के शैक्षणिक व्यवस्था में और टेक्निकल व्यवस्था में इतनी बड़ी राशि किसी संस्था के द्वारा इन्वेस्ट किया जा रहा है. जिसमें 12 प्रतिशत बिहार सरकार का और 88 प्रतिशत टाटा टेक्नोलॉजी का होगा. उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इसमें प्रशिक्षण लेने के बाद सीधा-सीधा बच्चों को रोजगार मिलेगा. वहीं, मंत्री ने कहा कि बक्सर सौभाग्यशाली है कि यहां मेगा स्किल सेंटर भी खोलने और यहां के महिला आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें - करोड़ों खर्च के बावजूद बिहार में नहीं हुआ स्किल डेवलपमेंट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए भविष्य की रूपरेखा हुई तय