ETV Bharat / state

बक्सरः नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बीच शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा - अनिश्चितकालिन हड़ताल

अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा शुरू हो गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

buxar
buxar
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:50 PM IST

बक्सरः जिले में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बीच 29 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. इसमें 31 हजार 359 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे.

केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा शुरू हो गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले दो जगहों पर जांच की जा रही है.

शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

छात्रों से ज्यादा छात्राएं शामिल
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को लेकर एसडीएम ने कहा कि परीक्षा से नियोजित शिक्षकों को बाहर रखा गया है . शिक्षकों की हड़ताल की घोषणा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली थी. बता दें कि छात्रों की संख्या को देखते हुए बक्सर अनुमंडल में 16 जबकि डुमराव अनुमंडल में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राएं शामिल हो रही हैं.

अनिश्चितकालिन हड़ताल
वहीं, मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार कर चुके नियोजित शिक्षकों ने बताया कि सरकार लगतार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है. इसीलिए सरकार जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लेती नियोजित शिक्षक अनिश्चित काल तक पठन-पाठन क्रिया से अलग रहेंगे.

बक्सरः जिले में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के बीच 29 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. इसमें 31 हजार 359 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे.

केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा शुरू हो गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले दो जगहों पर जांच की जा रही है.

शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

छात्रों से ज्यादा छात्राएं शामिल
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को लेकर एसडीएम ने कहा कि परीक्षा से नियोजित शिक्षकों को बाहर रखा गया है . शिक्षकों की हड़ताल की घोषणा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली थी. बता दें कि छात्रों की संख्या को देखते हुए बक्सर अनुमंडल में 16 जबकि डुमराव अनुमंडल में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राएं शामिल हो रही हैं.

अनिश्चितकालिन हड़ताल
वहीं, मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार कर चुके नियोजित शिक्षकों ने बताया कि सरकार लगतार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है. इसीलिए सरकार जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लेती नियोजित शिक्षक अनिश्चित काल तक पठन-पाठन क्रिया से अलग रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.