बक्सर: बिहार के बक्सर में पानी की टंकी का निर्माण करने वाली फैक्ट्री में आग लग गई (Fire In Factory Making Water Tank In Buxar) और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर रखे 6 गैस सिलेंडर के जोरदार धमाके से पूरा इलाका सहम गया. नवरात्रि के त्योहार को लेकर चारों तरफ बज रहे डीजे के बीच हुए धमाके से ग्रामीण सहम गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गांव की है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति राख
शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान: मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव गांव से बाहर मंटू शर्मा के जमीन में छत पर रखने वाला पानी की टंकी निर्माण की फैक्ट्री लगी थी. नवरात्रि में छुट्टी होने के कारण सारे कारीगर अपने घर चले गए थे, सोमवार की रात्रि में अचानक फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची आग की लपटे निकलने लगी. कुछ ही देर बाद एक के बाद एक 6 धामका से पूरा इलाका कांप गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है.
डेढ़ करोड़ के नुकसान का अनुमान: पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से करीब डेढ़ करोड़ से अधिक के नुकसान का हुआ है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर व्हाट्सप पर शेयर की तब जाकर लोगों को इसकी जानकारी लगी. ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कारीगर दशहरे की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर गए हुए थे. नहीं तो अगलगी में बड़ी दुर्घटना हो जाती.
क्या कहते हैं फैक्ट्री के मालिक: बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री टीचर कालोनी निवासी धीरज सिंह, पिता मनोज सिंह का है. फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब हो गई है. इस घटना को लेकर धीरज सिंह ने बताया कि, इस आग लगी में डेढ़ करोड़ की क्षती हुई है. फायर ब्रिगेड की वाहन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मुफस्सिल थाना की पुलिस भी पहुंची थी, वहीं बक्सर सदर सीओ द्वारा भी अपने कर्मियों को भेजकर आगलगी का मुआयना करवाया.
"गांव से कुछ दूरी पर फैक्ट्री होने के कारण कोई हताहत की सूचना नहीं है. आग किस कारण से लगी है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है."- अमित कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सहरसा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, देखें VIDEO