बक्सर: डुमरांव महाराज का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ बक्सर श्मशान घाट पर उनको अश्रुपूर्ण विदाई दी गई. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
आजाद भारत के पहली लोकसभा के सदस्य और शाहाबाद के प्रथम सांसद डुमराव महाराज बहादुर कमल सिंह ने अपने आवास पर रविवार की सुबह 5 बजे अंतिम सांस लिया. इनके निधन से पूरे शाहाबाद के साथ-साथ पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ पड़ी. महाराज बहादुर कमल सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करने के साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की थी. इसको लेकर जिला प्रशासन से और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड़ में रही.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
डुमराव राजगढ़ से दोपहर 11 बजे शव यात्रा निकाला गया, जो पूरे डुमराव नगर का भ्रमण करते हुए सड़क मार्ग से होते हुए बक्सर श्मशान घाट पर पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अश्रु पूर्वक विदाई दी गई. महाराज कमल सिंह को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र युवराज चंद्र विजय सिंह ने दिया.
कई दिग्गज रहे मौजूद
बता दें कि शाहाबाद से लोकसभा के लिए चुने जाने वाले प्रथम सांसद महाराजा बहादुर कमल सिंह ने अपने जीवन काल में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया. श्मशान घाट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, राज्य सरकार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, बक्सर के सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, समेत सभी पार्टी के नेता, समाजसेवी और उनके चाहने वाले ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.