बक्सर: बिहार के बक्सर में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मौन अनशन समाप्त होने के बाद राजनीति जारी है. पिछले 24 घण्टे से सांसद अश्विनी कुमार चौबे किसानों के समर्थन में बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा (Baba Bhim Rao Ambedkar) के नीचे धरना दे रहे थे. चौसा प्रखंड के किसानों के समर्थन में पिछले 24 घण्टे से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे उपवास अनशन पर बैठे थे. जिसके बाद अम्बेडकर की प्रतीमा को गंगा जल से धोया गया है.
ये भी पढे़ं- 'नीतीश कुमार के अलावे किसी के पास नहीं है किसानों की समस्या का समाधान'- सुशील मोदी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का अनशन समाप्त : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अनुसुचित जाति के युवक के हाथों से जल पीकर अनशन तोड़ दिया. जिसके बाद महागठबंधन के नेताओं ने गंगा जल से बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को धोया. जिसको लेकर जिले में सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक लाभ लेने की फिराक में जुटे राजनतिक पार्टी के नेताओ ने आंदोलन को अब पूरी तरह से भटका दिया है. और किसानों के मुद्दे पूरी तरह से गौण हो गया है. बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को धोने के लिए पहुंचे राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने अश्विनी चौबे पर जमकर निशाना साधा.
'स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पिछले 24 घंटे से बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठकर जो नौटंकी किए हैं. उसे बाबा भीमराव अंबेडकर अशुद्ध हो गए हैं. जिनको गंगाजल से धोकर हम लोग शुद्ध कर रहे हैं.' - शेषनाथ यादव, राजद जिला अध्यक्ष
![बीजेपी ने महागठबंधन के नेताओं पर किया पलटवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17484423_image.jpg)
'दुनिया का सबसे बड़ा झूठा सांसद अब लोगों को बरगलाने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के नीचे बैठेकर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. पूरा देश जानता है कि एसजेवीएन पावर प्लांट केंद्र सरकार की स्कीम है. उसके बाद भी राजनीतिक लाभ लेने के लिए बीजेपी लोगों को भटका रही हैं.' - अशोक यादव, जदयू जिला अध्यक्ष
महागठबंधन के नेताओं ने अश्विनी चौबे पर साधा निशाना : महागठबंधन के नेताओं के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गंगाजल से धोने के बाद बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने महागठबंधन के नेताओ पर पलटवार करते हुए कहा कि- 'बाबा भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने वाले लोग अब खुद को आंबेडकर का संरक्षक बता रहे हैं.' गौरतलब है कि पिछले 90 दिनों से अनशन पर बैठे किसानों के मुद्दे अब गौण हो गया है. राजनतिक पार्टी के नेता सियासी लाभ लेने के लिए अब इस पूरे आंदोलन को सियासी रंग देने में जुटे हुए हैं. जबकि किसानों के तमाम सवाल और समस्या जश के तश बना हुआ है.
बक्सर में किसान कर रहे लंबे समय से आंदोलन : गौरतलब है कि चौसा में एसजेवीएन द्वारा पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया था. उसको लेकर पिछले कई महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. आरोप है कि मंगलवार यानी 10 जनवरी की देर रात पुलिस ग्रामीणों के घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस मामले में प्रदेश की सियासत चरम पर है.