बक्सर: जेल में बंद गैंगस्टर संदीप यादव (Gangster Sandeep Yadav) और भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Video viral) का एक वर्चुअल बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव जेल में बंद कुख्यात संदीप यादव से बात कर रहे हैं. संदीप ने जहां ब्लू रंग की टीशर्ट पहन रखी है, वहीं खेसारी लाल यादव काले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. एक और वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें संदीप यादव लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए किसी से वीडियो कॉल कर बात कर रहा है. दूसरी वीडियो में भी वह किसी को वीडियो कॉल कर रहा है. वैसे इस वीडियो में दूसरी तरफ कौन है यह यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है क्योंकि, दूसरी तरफ से वीडियो को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - मनमोहन यादव हत्याकांड: कुख्यात संदीप यादव समेत 8 को आजीवन कारावास की सजा, 20-20 हजार का जुर्माना
वीडियो वायरल के बाद मचा हड़कंप: रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम डीआईयू की टीम के साथ केंद्रीय कारा में पहुंचकर घंटों जांच कर कुख्यात संदीप के साथ ही जेल के अधिकारियों और कर्मियों से भी पूछताछ की गई.
क्या कहते हैं एसपी और जेल के अधिकारी: इस मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने एसपी नीरज कुमार सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है जांच टीम के अधिकारियों के द्वारा सोमवार को रिपोर्ट दी जाएगी. उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले को लेकर जेल प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि, यह वीडियो उनकी जेल का नहीं बल्कि आजमगढ़ जेल का है, जहां से संदीप यादव ने किसी को वीडियो कॉल किया था. बता दें कि पहले भी इस तरह का एक वीडियो सामने आया था. जांच के बाद वह वीडियो गाजीपुर जेल का निकला.
यह भी पढ़ें - बोले खेसारी लाल- 'मैं कर्म योद्धा हूं.. कर्म पर विश्वास करता हूं.. दौड़कर हासिल करता हूं.. छीन कर नहीं'
बक्सर केंद्रीय कारा में बंद है कुख्यात संदीप: कुख्यात अपराधी संदीप यादव इन दिनों केंद्रीय कारा में ही बंद है. सदर प्रखंड के करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या मामले में पेशी के लिए बक्सर लाया गया था, तब से वह यहीं पर है. जेल प्रशासन का कहना है कि उसे उच्च सुरक्षा कक्ष में रखा गया है. इधर, रविवार की सुबह से ही उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. देखते ही देखते मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.
एसडीएम-एसडीपीओ पहुंचे केंद्रीय कारा: कारा उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने इस मामले में बताया कि यह वीडियो बक्सर जेल का नहीं है, बल्कि आजमगढ़ जेल का है. एक वीडियो जून 2021 और दूसरा वीडियो सितंबर 2021 का है जबकि संदीप यादव दिसंबर में बक्सर जेल में शिफ्ट हुआ है. ऐसे में यह वीडियो केंद्रीय कारा का है या नहीं कहा जा सकता है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में हुए पेट्रोलपम्प कर्मी की हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए बक्सर पुलिस ने संदीप यादव से मदद मांगी थी जिसके बदले उसे सेल से निकालकर जनरल वार्ड में रखा गया. हालांकि इस वीडियो के आने के बाद उसे अंडा सेल में फिर से डाल दिया गया है.
एमएलसी चुनाव के पहले वीडियो वायरल होने से बढ़ी टेंशन: अपने गृह जिले बक्सर में संदीप यादव ने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. ऐसे में एमएलसी चुनाव के ठीक पूर्व उसके गृह जिले की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी टेंशन में आ गए. हालांकि, अब तक हुई जांच में यह साबित नहीं हो सका है कि यह वीडियो बक्सर केंद्रीय कारा का है. वहीं, जेल उपाधीक्षक का यह भी कहना है कि, 'अपराधियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाती. अपराधियों पर सख्ती बरतने पर उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी भी मिल सकती है. हालांकि, इन धमकियों से नहीं डरते.'
नोट- ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - खेसारी लाल यादव के गाने को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे.. रोकने पहुंची पुलिस को भी पीटा
यह भी पढ़ें - भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव होंगे गिरफ्तार! कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP