बक्सर: बिहार विधानसभा 2020 चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार 7वीं बार सोमवार को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले जेडीयू के नेता मुखर हो गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला किया था. अब उसका जेडीयू के लोगों ने जवाब देना शुरू कर दिया है.
चिराग पासवान के कारण जेडीयू को हुआ है नुकसान
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार व्यक्तिगत हमला किया गया था. जिसके कारण जेडीयू के कई उम्मीदवार मामूली मतों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. जिसके कारण 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि 20 साल बाद बीजेपी एक बार फिर बड़े भाई के रूप में उभरकर सामने आई है.
जेडीयू ने अब शुरू किया व्यक्तिगत हमला
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी आरोप लगाया गया था. अब जेडीयू के नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी पर व्यक्तिगत हमला शुरू कर दिया है. जेडीयू पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि "मैं रामविलास पासवान के पार्टी में कई सालों तक जिला अध्यक्ष रहा. इसलिए चिराग पासवान से ज्यादा उस पार्टी के बारे में जानता हूं. जब केंद्र सरकार में रामविलास पासवान रेल मंत्री थे, उन्होंने प्रत्येक जिला में लोगों को नौकरी देने के लिए काउंटर लगवाया था. वहीं, नौकरी देने के एवज में मोटी रकम की वसूली की थी. उस दौरान बक्सर जिला में कई लाखपति, अब अरबपति हो गए. आज उनका बेटा नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारी कह रहा है. चिराग पासवान के संपत्ति का जांच की जाए."