बक्सरः जिला में ईटीवी भारत की खबर का व्यापक असर हुआ है. जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने चुनाव से पहले सभी मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का आश्वासन दिया है. जिला के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने ईटीवी भारत के संवाददाता को धन्यवाद देते हुए कहा कि, ईटीवी भारत की खबर ने ब्रह्मास्त्र का काम किया है.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
दरअसल, ईटीवी भारत ने प्रमुखता से ये खबर दिखाई थी कि 'कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव ,जनता मांगे जवाब'. इस पर संज्ञान लेते हुए बक्सर पहुंचे परिवहन मंत्री ने चुनाव से पहले समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही ईटीवी भारत को जन समस्याओं को दिखाने के लिए धन्यवाद भी दिया. परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि 13 सितंबर को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा.
क्या है इलाके की लोगों की समस्या
जिला के राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने लगतार दूसरी बार चुनाव जीताकर राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला को विधानसभा भेजा है. उसके बाद भी इस विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां पर जाने के लिए ना तो सड़क है और ना ही लोगों के इलाज के लिए अस्पताल. बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं है.
अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन देने के बाद भी जब समस्या दूर नहीं हुई तो लोगों ने ईटीवी भारत के संवाददाता से संपर्क कर अपनी समस्याओं को सुनाया. इसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिस पर स्थानीय विधायक सह परिवहन मंत्री संतोष निराला ने संज्ञान लिया है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री संतोष निराला के विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से महरूम लोग मांग रहे माननीय से जवाब
13 सितंबर को सड़कों का शिलान्यास
एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि मैं यह स्वीकार करता हूं कि अभी भी हमारे क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. जिसे शत-प्रतिशत दूर नहीं कर पाया हूं. क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम किया गया है. उसके बाद भी लगभग 10 छोटे-छोटे टोले हैं, जहां जाने के लिए कच्ची सड़कों से होकर जाना पड़ता है. इस इलाके के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए 13 सितंबर को ही सड़कों का शिलान्यास कर जनता की समस्या को दूर किया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल जंगलराज, बनाम 15 साल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के नेताओं को लगतार टास्क दे रहे हैं. ऐसे में जनप्रतिनधि लोगों की समस्याओं को दूर कर चुनाव मैदान में उतरना चाहते है.