ETV Bharat / state

नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वायरल, IAS ने लिखा- 'ये तो पक्का कभी झुकेगा नहीं'! - ETV Bharat Bihar NEWS

साउथ के सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा:द राइज' के फेमस डॉयलोग पर बक्सर के नवजात का वायरल वीडियो पर खूब कमेंट मिल रहे हैं. इसी कड़ी में आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर से शेयर करते हुए लिखा 'ये तो पक्का नहीं झुकेगा'. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वाला वीडियो वायरल
नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वाला वीडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:00 AM IST

बक्सर: साउथ के फिल्मों का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है. साउथ मूवी के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया है. फिल्म के जबरदस्त डॉयलॉग और डांस स्टेप पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी रिल्स बनाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर में एक नवजात का उसके पिता ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग पर वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला जो जमकर वायरल हो गया. जिसे आईएएस अफसर अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 'ये तो कभी नहीं झूकेगा..'

ये भी पढ़ें- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा

बक्सर में नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वाला वीडियो वायरल: बता दें कि, बिहार के बक्सर में एक नवजात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवजात का स्टाइल 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' की तरह है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवजात के पिता ने जन्म के बाद बनाया था. बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के साथ ही वायरल हो गया.

IAS अवनीश शरण ने वीडियो को किया शेयर: वहीं, नवजात के बड़े पिता गुलशन तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को भाई रमन तिवारी को बक्सर में बेटी पैदा हुई थी. उसके पैदा होने के बाद ही रमन ने ऐसे ही एक वीडियो बनाया था. यह मात्र एक संयोग था कि उसका स्टाइल ‘पुष्पा मूवी' के डायलॉग वाली स्टाइल से मिल रहा था. जिसे लेकर उसके पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो को IAS अवनीश शरण ने भी शेयर किया है.

लोगों की जुबान पर 'पुष्पा' : तेलुगु फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' का शोर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरे देश में अल्लू अर्जुन का रुतबा अभी तक बरकरार है. फिल्म को रिलीज हुए 4 महीने से ज्यादा हो गया है. फिल्म की कहानी, सॉन्ग और इसके डायलॉग लोगों की जुबां पर रट चुके हैं. चारों ओर अल्लू अर्जुन के सुपरहिट सॉन्ग 'श्रीवल्ली' और डायलॉग ' पुष्पा...पुष्पा मैं झुकेगा नहीं साला' के ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पैदा होते ही बच्चा करने लगा ऐसी हरकत, लोग बोले- आ गया 'पुष्पा'.. वायरल होते बच्ची की खराब हुई तबीयत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: साउथ के फिल्मों का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है. साउथ मूवी के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया है. फिल्म के जबरदस्त डॉयलॉग और डांस स्टेप पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी रिल्स बनाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के बक्सर में एक नवजात का उसके पिता ने पुष्पा फिल्म के डायलॉग पर वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला जो जमकर वायरल हो गया. जिसे आईएएस अफसर अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 'ये तो कभी नहीं झूकेगा..'

ये भी पढ़ें- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा

बक्सर में नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वाला वीडियो वायरल: बता दें कि, बिहार के बक्सर में एक नवजात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवजात का स्टाइल 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' की तरह है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवजात के पिता ने जन्म के बाद बनाया था. बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के साथ ही वायरल हो गया.

IAS अवनीश शरण ने वीडियो को किया शेयर: वहीं, नवजात के बड़े पिता गुलशन तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को भाई रमन तिवारी को बक्सर में बेटी पैदा हुई थी. उसके पैदा होने के बाद ही रमन ने ऐसे ही एक वीडियो बनाया था. यह मात्र एक संयोग था कि उसका स्टाइल ‘पुष्पा मूवी' के डायलॉग वाली स्टाइल से मिल रहा था. जिसे लेकर उसके पिता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो को IAS अवनीश शरण ने भी शेयर किया है.

लोगों की जुबान पर 'पुष्पा' : तेलुगु फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' का शोर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरे देश में अल्लू अर्जुन का रुतबा अभी तक बरकरार है. फिल्म को रिलीज हुए 4 महीने से ज्यादा हो गया है. फिल्म की कहानी, सॉन्ग और इसके डायलॉग लोगों की जुबां पर रट चुके हैं. चारों ओर अल्लू अर्जुन के सुपरहिट सॉन्ग 'श्रीवल्ली' और डायलॉग ' पुष्पा...पुष्पा मैं झुकेगा नहीं साला' के ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पैदा होते ही बच्चा करने लगा ऐसी हरकत, लोग बोले- आ गया 'पुष्पा'.. वायरल होते बच्ची की खराब हुई तबीयत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.