ETV Bharat / state

बक्सर में मुंडन समारोह में हर्ष फायरिंग, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल - firing at Mundan ceremony in Buxar

बक्सर में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Buxar) के दौरान पति पत्नी को गोली लग गई. गंभीर स्थित में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र का है. ग्रामीणों के मुताबिक हर्ष फायरिंग में नहीं बल्कि आपसी विवाद में परिवार में गोली चली है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में मुंडन समारोह में फायरिंग
बक्सर में मुंडन समारोह में फायरिंग
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:34 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में हर्ष फायरिंग (Firing In Buxar) हुई है. कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र के दिया गांव में मुंडन संस्कार में हुई फायरिंग (Firing In Mundan ceremony) में पति-पत्नी को गोली लग गई. गंभीर हालत में दोनों को नगर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक डॉ राजीव झा ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दो गुटों के बीच संघर्ष, फायरिंग और पथराव में एक युवक घायल

फायरिंग में पति-पत्नी घायल: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दिया गांव निवासी त्रिपुरारी ठाकुर के भतीजे के मुंडन संस्कार को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. रात में करीब साढ़े दस बजे त्रिपुरारी अपनी पत्नी पूजा के साथ घर की छत पर बैठकर घर में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे. इसी बीच हर्ष फायरिंग के दौरान बंदूक से निकली गोली उन्हें आकर लग गई. गोली उनकी हथेली को भेदते हुए उनकी पत्नी के पेट में लग गई. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली महिला के पेट में अटकी हुई थी.

निजी अस्पताल में इलाज जारी: परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव झा ने बताया कि, जख्मी हालात में पति-पत्नी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए लाया है. पति के हथेली को भेदते हुए गोली पार कर गयी है. जबकि पत्नी के पेट में गोली लगी है. गोली महिला के पेट में ही फंसी हुई हैं. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है. सीटी स्कैन आदि कराने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

आपसी विवाद में फायरिंग: ग्रामीणों की माने तो घर में फंक्शन के दौरान ही किसी बात को लेकर आपस में ही परिजन उलझ गए. इसी बीत परिवार के किसी सदस्य के द्वारा गोली चला दी गई. जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए. हालांकि, इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन डीएसपी से लेकर थानेदार तक किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-बगहा में एक साथ 2 ज्वेलरी शॉप से 25 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए फरार हो गए अपराधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बक्सर: बिहार के बक्सर में हर्ष फायरिंग (Firing In Buxar) हुई है. कृष्णाब्रह्मा थाना क्षेत्र के दिया गांव में मुंडन संस्कार में हुई फायरिंग (Firing In Mundan ceremony) में पति-पत्नी को गोली लग गई. गंभीर हालत में दोनों को नगर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक डॉ राजीव झा ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दो गुटों के बीच संघर्ष, फायरिंग और पथराव में एक युवक घायल

फायरिंग में पति-पत्नी घायल: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दिया गांव निवासी त्रिपुरारी ठाकुर के भतीजे के मुंडन संस्कार को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. रात में करीब साढ़े दस बजे त्रिपुरारी अपनी पत्नी पूजा के साथ घर की छत पर बैठकर घर में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे. इसी बीच हर्ष फायरिंग के दौरान बंदूक से निकली गोली उन्हें आकर लग गई. गोली उनकी हथेली को भेदते हुए उनकी पत्नी के पेट में लग गई. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली महिला के पेट में अटकी हुई थी.

निजी अस्पताल में इलाज जारी: परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव झा ने बताया कि, जख्मी हालात में पति-पत्नी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए लाया है. पति के हथेली को भेदते हुए गोली पार कर गयी है. जबकि पत्नी के पेट में गोली लगी है. गोली महिला के पेट में ही फंसी हुई हैं. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है. सीटी स्कैन आदि कराने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

आपसी विवाद में फायरिंग: ग्रामीणों की माने तो घर में फंक्शन के दौरान ही किसी बात को लेकर आपस में ही परिजन उलझ गए. इसी बीत परिवार के किसी सदस्य के द्वारा गोली चला दी गई. जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए. हालांकि, इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन डीएसपी से लेकर थानेदार तक किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-बगहा में एक साथ 2 ज्वेलरी शॉप से 25 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए फरार हो गए अपराधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.