ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद बक्सर में 15 दिनों तक हाई अलर्ट जारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं.

Uttarakhand tragedy
Uttarakhand tragedy
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:17 AM IST

बक्सरः उत्तराखंड में रविवार को हुए ग्लेशियर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से बिहार भी अछूता नहीं है.उत्तराखंड जल प्रलय में बिहार के भी 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें से तीन वहां चल रहे प्रोजेक्ट में काम करते थे. ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए बिहार सरकार ने गंगा नदी से सटे सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों के अधिकारियों को 15 दिनों तक अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

"विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में सभी अंचलाधिकारी और बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को गंगा के जल स्तर पर नजर बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है." अमन समीर, जिलाधिकारी

Buxar
गंगा नदी

15 दिनों तक अलर्ट मोड
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से 15 दिनों तक अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसे देखते हुए गंगा के तटवर्ती इलाके के सभी प्रखंडों में विशेष रुप से सावधानी बरती जा रही है. 8 से 10 दिनों में बक्सर में पानी पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेः नीतीश के अधिकांश मंत्री करोड़पति, 64 फीसदी मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR
30 से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 170 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

बक्सरः उत्तराखंड में रविवार को हुए ग्लेशियर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस घटना से बिहार भी अछूता नहीं है.उत्तराखंड जल प्रलय में बिहार के भी 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनमें से तीन वहां चल रहे प्रोजेक्ट में काम करते थे. ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए बिहार सरकार ने गंगा नदी से सटे सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों के अधिकारियों को 15 दिनों तक अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

"विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में सभी अंचलाधिकारी और बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को गंगा के जल स्तर पर नजर बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है." अमन समीर, जिलाधिकारी

Buxar
गंगा नदी

15 दिनों तक अलर्ट मोड
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से 15 दिनों तक अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसे देखते हुए गंगा के तटवर्ती इलाके के सभी प्रखंडों में विशेष रुप से सावधानी बरती जा रही है. 8 से 10 दिनों में बक्सर में पानी पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेः नीतीश के अधिकांश मंत्री करोड़पति, 64 फीसदी मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR
30 से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 170 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.