बक्सर: जिले में बिहार नवनिर्माण मोर्चा के तहत विभिन्न संगठनों और दलों को एक फ्रंट पर लाने की कवायद में बक्सर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी कानून का राज नहीं रह गया है.
'हर मोर्चे पर विफल है सरकार'
किसी जमाने में नीतीश के खास कहे जाने वाले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि सुशासन का प्रशासन सत्ता के सनक में अपनी कर्तव्यनिष्ठा को सरेंडर कर चुका है. डुमराव में हुए पूर्व फौजी के बेटे के अपहरण और हत्या मामले में उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने DIG शाहाबाद, ADG और प्रदेश के DGP भी यहां पहुंचे लेकिन कांड का अब तक खुलासा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस की संवेदनशीलता खत्म हो गई है. बिहारवासियों का हर दिन डर के बीच सहमते हुए गुजर रहा है.
राजनीतिक समीकरण बनाने की कवायद जारी
गौरतलब है कि सूबे में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लेकर नए राजनीतिक समीकरण बनाने की कवायद जारी है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद विपक्ष ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के खिलाफ एकजुट होकर तीसरे मोर्चे का निर्माण किया है. इस मोर्चे में पूर्व सांसद, मंत्री से लेकर पूर्व विधायक तक हैं. मोर्चे का नेतृत्व कभी उनके ही करीबी रहे नेताओं की टोली पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह कर रहे हैं.