बक्सर: बुधवार को सुबह सात बजे से पहले चरण का मतदान शुरु होगा. बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीटों पर भी कल ही मतदान है. 1,844 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 64 हजार 582 मतदाता 60 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में ईवीएम भेजे जा रहे हैं.
सीपीएफ की 50 कम्पनियां तैनात
भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए, 50 कंपनी सीपीएफ के अलावे, स्टेट फोर्सेज के जवानों को भी तैनात किया गया है. जिला के 95 मतदान केंद्रों को महिला मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. जहां मतदान कराने से लेकर मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर रहेगी.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बिहार पहला राज्य है जहां चुनाव हो रहा है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, मास्क, टेंपरेचर गन, पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है. जिस व्यक्ति का शारीरिक टेंपरेचर सामान्य से अधिक होगा उसे मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने की इजाजत दी जाएगी.
बुधवार को पहले चरण का मतदान
गौरतलब है कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से 60 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, कल 12 लाख 64 हजार 582 मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में चारो सीट पर बीजेपी को मिली करारी हार को देखते हुए, एनडीए के द्वारा सबसे अधिक चुनावी सभा एवं रोड शो जिले में किये गये हैं. राजपुर विधानसभा क्षेत्र से राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला , बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमराव से विधायक ददन पहलवान और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से शंभू यादव चुनावी मैदान में हैं.