बक्सर: जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के उत्तरी नैनीजोर गांव से सटे लालीबाबा के डेरा में आग ने भारी तबाही मचाई है. इस घटना में लगभग 100 घर आग में जलकर राख हो गए. आग पर काबू करने के प्रयास में लगभग सात लोग झुलस गए. जबकि अस्पताल लाने के क्रम में आग में झुलसी एक 5 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
अगलगी के दौरान दो घरों में गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तुरंत पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया. इस घटना में झुलसे पीड़ित ने बताया कि आग लगभग 2 किलोमीटर में लगी हुई थी जिसपर काबू पाने के दौरान कई लोग झुलस गए जिनको अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस घटना में दर्जनों पशुओं की झुलसकर मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का क्या है कहना
वहीं, स्थानीय लोगों से मिल रही जनकारी के अनुसार गांव के पास कूड़े के ढ़ेर में आग लगी थी. किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. वहां से उठी चिंगारी ने आस-पास की झोपडियों को अपनी जद में ले लिया. फिर तेज पछूआ हवा ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते सैकड़ों घर जलकर राख हो गए.
डॉक्टर का क्या है कहना
वहीं इस अगलगी में झुलसे लोगों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अभी तक केवल दो लोग अस्पताल लाये गए हैं, जिसमे 5 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.