बक्सरः जिला के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव 2 मरीज मिलने के बाद बक्सर पुलिस कप्तान और सख्त दिखाई दे रहे हैं. जिस इलाके में मरीज मिले है वहां से 3 किमी की परिधि तक के एरिया को सील कर दिया गया है. साथ ही इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट इलाकों में पुलिस की पहरा बढ़ा दी गई है.
सोशल मीडिया पर भी है नजर
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि बक्सर पुलिस जिलावासियों से लगातार अपील कर रही है कि दिल से लॉकडाउन को पालन करें. लेकिन कुछ लोग सड़कों पर घूमने के लिए अभी भी बहाना खोज रहे हैं. अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए तो सीधे एफआईआर होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. कोई भी अफवाह फैलानी को कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बिहार में अब तक 83 मामले
वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 83 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 37 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.