बक्सरः आचार संहिता उल्लंघन मामले पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एसडीएम पर जमकर भड़ास निकाली. मंच से जनता को सफाई देते हुए कहा अचार संहिता उल्लंघन का मामला साबित हो गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
30 मार्च को शहर के किला मैदान में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर एसडीएम केके उपाध्याय और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बीच हुए विवाद को लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एसडीएम केके उपाध्याय पर जमकर भड़ास निकाली.
जनता को दी सफाई
उन्होंने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई में जनता को सफाई देते हुए कहा कि जब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर करवाई करते हैं, तो इस तरह की हरकत करने पर उतर जाते हैं और जब इन भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई नहीं करता हुं तो ये मीडिया वाले कहते हैं, ऐसे अधिकारियों से मंत्री मिल गए हैं
मीडिया को भी नहीं छोड़ा
अश्विनी कुमार ने मीडिया से पूछा कि आखिर हमारा कसूर क्या है? जो लगातार मीडिया वाले मेरे खिलाफ खबर चला रहे हैं. अगर कहीं से भी चुनाव प्रोटोकाल का उल्लंघन करने का मामला साबित हो गया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. लेकिन जब तक इस पद पर रहूंगा ऐसे पगली घण्टी बजाने वाले पगले लोगों को सबक सिखाता रहूंगा.
अश्विनी चौबेसे क्या बोले डीएम
गौरतलब है कि जनता को सफाई देने के दौरान मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर के डीएम ने उनसे साफ कहा है कि आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. अगर मेरी बात झूठ हुई तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा.