ETV Bharat / state

टूटी झोपड़ी में बैठकर शराबबंदी सफल बनाने में जुटे अधिकारी, 18 कार्टन शराब जब्त - उत्पाद विभाग बक्सर

शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया बक्सर में धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं. गंगा नदी के सहारे शराब उत्तरप्रदेश से बिहार लाया जा रहा है. चौसा के चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच कर 18 कार्टन शराब लदे वाहन को जब्त किया.

alcohol seized
शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 8:30 PM IST

बक्सर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं. आए दिन जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. इसके बाद भी शराब का कारोबार करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

8 कार्टून शराब जब्त
जिला के चौसा चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने वाहन जांच कर उत्तरप्रदेश से बिहार में प्रवेश कर रही मैजिक से 18 कार्टन शराब बरामद किया. इस दौरान शराब तस्कर उत्पाद विभाग की टीम को देख वाहन छोड़कर फरार हो गया.

देखें रिपोर्ट

गंगा नदी शराब कारोबारियों के लिए वरदान
बक्सर में गंगा नदी शराब कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिला के चौसा प्रखंड के रामपुर तिवाय से लेकर बक्सर, सिमरी और चक्की प्रखंड के सैकड़ों गांव शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन हैं. यहां गंगा नदी के माध्यम से शराब तस्कर दिन के उजाले में नाव के सहारे उत्तरप्रदेश से शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं.

शराब बंदी को लेकर गंभीर नहीं अधिकारी
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को कहा था कि बड़े-बड़े शराब माफियों पर करवाई करें. इसके बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. रविवार को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए 2 शराब तस्कर हथकड़ी निकालकर फरार हो गए और पुलिस के जवान देखते रह गए. इस मामले पर पुलिस अधिकारी खामोश हैं. न फरार हुए शराब तस्करों की अब तक गिरफ्तारी हो पाई और न जवाबदेह पर करवाई हुई.

उत्पाद विभाग के पास ऑफिस नहीं
सरकार की शराबबंदी कानून को सफल बनाने में जुटे उत्पाद विभाग के अधिकारियों के पास अपना कार्यालय तक नहीं है. टूटी हुई झोपड़ी में बैठकर वे सरकार के शराबबंदी कानून को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

"गुप्त सूचना के आधार पर 18 कार्टन शराब लदे एक मैजिक वाहन को जब्त किया गया है. उत्तरप्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण बक्सर में शराब माफिया ज्यादा सक्रिय हैं. उनके मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए लगतार करवाई की जा रही है."- संजय प्रियदर्शी, एसआई, उत्पाद विभाग

बक्सर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं. आए दिन जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब के साथ तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. इसके बाद भी शराब का कारोबार करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

8 कार्टून शराब जब्त
जिला के चौसा चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने वाहन जांच कर उत्तरप्रदेश से बिहार में प्रवेश कर रही मैजिक से 18 कार्टन शराब बरामद किया. इस दौरान शराब तस्कर उत्पाद विभाग की टीम को देख वाहन छोड़कर फरार हो गया.

देखें रिपोर्ट

गंगा नदी शराब कारोबारियों के लिए वरदान
बक्सर में गंगा नदी शराब कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. जिला के चौसा प्रखंड के रामपुर तिवाय से लेकर बक्सर, सिमरी और चक्की प्रखंड के सैकड़ों गांव शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन हैं. यहां गंगा नदी के माध्यम से शराब तस्कर दिन के उजाले में नाव के सहारे उत्तरप्रदेश से शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं.

शराब बंदी को लेकर गंभीर नहीं अधिकारी
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को कहा था कि बड़े-बड़े शराब माफियों पर करवाई करें. इसके बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. रविवार को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए 2 शराब तस्कर हथकड़ी निकालकर फरार हो गए और पुलिस के जवान देखते रह गए. इस मामले पर पुलिस अधिकारी खामोश हैं. न फरार हुए शराब तस्करों की अब तक गिरफ्तारी हो पाई और न जवाबदेह पर करवाई हुई.

उत्पाद विभाग के पास ऑफिस नहीं
सरकार की शराबबंदी कानून को सफल बनाने में जुटे उत्पाद विभाग के अधिकारियों के पास अपना कार्यालय तक नहीं है. टूटी हुई झोपड़ी में बैठकर वे सरकार के शराबबंदी कानून को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

"गुप्त सूचना के आधार पर 18 कार्टन शराब लदे एक मैजिक वाहन को जब्त किया गया है. उत्तरप्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण बक्सर में शराब माफिया ज्यादा सक्रिय हैं. उनके मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए लगतार करवाई की जा रही है."- संजय प्रियदर्शी, एसआई, उत्पाद विभाग

Last Updated : Jan 11, 2021, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.