बक्सर: होलिका दहन को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है. आर्थिक मंदी और कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही होलिका दहन के दौरान टायर, प्लास्टिक, रबर, मोबिल और केरोसन तेल का उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- होली को देखते हुए बांका जिला प्रशासन अलर्ट, पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
अनुमंडल अधिकारी की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन में सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिसमें होलिका दहन के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर टायर, मोबिल, रबर, किरासन तेल, प्लास्टिक जैसे ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा है. जिससे कि वायु प्रदूषण को रोका जा सके. साथ ही अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके.
दुकानों पर कम दिख रही भीड़
बता दें कि आर्थिक मंदी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण इस बार जिले में होली का रंग फीका दिखाई दे रहा है. बढ़ती महंगाई का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है. अक्सर त्योहारों के दौरान जहां बाजारों और दुकानों पर भीड़ देखी जाती थी. वहीं, इस बार स्थिति काफी काफी अलग है. शहर की सड़कों से लेकर बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिससे पिचकारी और खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों में मायूसी है.